The Lallantop

बीवी ने अपने ही आदमी की आंख फेवीक्विक से चिपका दी

रीवा की बात है, रात को घर आकर सोया तो सब ठीक था, सुबह आंखें ही नहीं खुल रहीं थी.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
रीवा में एक जगह है करहिया, कृषि उपज मंडी है वहां, चोरहटा थाने में पड़ती है ये जगह. वहां एक आदमी रहता है. नाम है संतोष विश्वकर्मा. कारपेंटर का काम करता है. बुधवार की रात को घर पहुंचा. थोड़ी देर से घर पहुंचा होगा. बीवी की रोज-रोज लड़ाई होती थी, पैसे की कमी को लेकर झगड़े हुआ करते थे. उस रोज भी झगड़ा हुआ. उसने रात को सोते टाइम आंख में फेवीक्विक लगा दी. सुबह उठा तो आंख नहीं खुली. आंख धोई, तब भी नहीं खुली, जब पता लगा आंख चिपका दी गई है तो बहुत तड़फड़ाया. अड़ोसियों-पड़ोसियों को पता चला तो दौड़े आए. पुलिस को बुलाया गया. पुलिस पहुंची तब तक में बीवी भाग गई. आदमी को नइकिया अस्पताल में एडमिट कराए. रीवा वाले संजय गांधी अस्पताल को यही कहते हैं. अब पुलिस लगी है जांच में. लेकिन सोचिये ये कितनी खतरनाक बात है, आप अपने ही घर में सोए हों. जहां आप सबसे ज्यादा सेफ फील करते हैं. आपके आस-पास वो लोग हैं जिनसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. उन्हीं में से कोई आपकी ऐसी हालत कर जाए कि आंख ही न खुले. कितना दर्द हुआ होगा. और आदमी कितना बंधा-बंधा महसूस कर रहा होगा उस वक़्त.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement