सात महीने पहले शहीद हुए कर्नल, अब पत्नी ज्वाइन करेंगी आर्मी
बच्चों को बोर्डिंग स्कूल में भिजवाया, SSB निकाला, अब सेनाध्यक्ष की मदद से करेंगी ट्रेनिंग.
Advertisement

Source- Facebook
पिछले साल नवंबर के महीने की बात है. कुपवाड़ा में आतंकियों से लड़ते हुए कर्नल संतोष महादिक शहीद हो गए थे. उनकी पत्नी स्वाति महादिक ने उनकी शहादत के बाद कहा था कि वो भी सेना में जाएंगी. ये चौंकाने वाली बात थी. उनके पति शहीद हो चुके थे, घर में 12 साल की बेटी और 6 साल का बेटा था. और उनकी उम्र भी SSB का एक्जाम देने की तय आयु सीमा से ज्यादा थी. SSB का एक्जाम सिर्फ 27 साल तक दिया जा सकता है. उनकी उम्र इससे कहीं ज्यादा हो चुकी थी. कर्नल महादिक की तरह वो भी सेना में जा सकें, इसके लिए आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह ने सरकार के पास सिफारिश की. ये कहा गया कि उनको उम्र के मामले में छूट दी जाए. डिफेंस मिनिस्टर ने उनकी बात मान ली. फिलहाल स्वाती एसएसबी का एक्जाम निकाल चुकी हैं. और चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में आगे की ट्रेनिंग करेंगी. बेटी का एडमिशन देहरादून और बेटे का पंचगनी के बोर्डिंग स्कूल में करा दिया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement