The Lallantop

जॉनी वॉकर की पत्नी पर सालों से था कंफ्यूजन, बेटे ने खुद आकर बताया सच

'यास्मीन' और 'नूरजहां' में कंफ्यूज हो रहे थे लोग, 'बाग़बान' के बुरे बेटे ने सच बता दिया.

Advertisement
post-main-image
'जाने कहां मेरा जिगर गया ज़ी' गाने में दिखने वाली एक्ट्रेस यास्मीन और जॉनी वॉकर (फोटो/ इंस्टाग्राम)

हो सकता है कि जिज्ञासा के किसी पल में आप Johnny Walker Wife गूगल करें और आपके सामने एक तस्वीर आए. तस्वीर आगे दी गई है और जानकारी में जाएंगे तो हो सकता है आपको इनका नाम पता चले, यास्मीन. लेकिन ये जानकारी सही नहीं है. इंटरनेट का तो पता नहीं लेकिन इस सवाल का जवाब हमें मिला इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

इससे पहले जवाब तक पहुंचें, थोड़ा नॉस्टैल्जिक हो जाते हैं. क्या आपने अमिताभ बच्चन और सलमान खान की फिल्म 'बाग़बान' देखी है? उम्मीद है देखी जरूर होगी, क्योंकि मेरे घरवालों ने मुझे कई बार बचपन में टीवी पर ये फिल्म दिखाई है. बाग़बान में अमिताभ बच्चन के बेटे का नाम था करण. करण का असल जीवन में नाम है नासिर खान. नासिर एक्टर जॉनी वॉकर के बेटे हैं.

नासिर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि "एक चीज़ है जो लोग बहुत सालों से ग़लत समझ रहे है. सबको लगता है कि 'Mr. & Mrs. ‘55’ फिल्म में 'जाने कहां मेरा जिगर गया जी' गाने में दिखने वाली एक्ट्रेस यास्मीन उनकी मां है. लेकिन ये सच नहीं, ये बहुत बड़ा कन्फ्यूज़न है. असल में उनकी मां का नाम नूरजहां है. वो जो 'आर-पार' फिल्म के 'अरे ना ना ना ना, तौबा तौबा' गाने में जॉनी वॉकर के साथ नज़र आती हैं.

Advertisement

कौन है नूरजहां:

नूरजहां को लोग मिसेज जॉनी वॉकर के अलावा अभिनेत्री शकीला की बहन के नाम से भी जानते हैं. नूरजहां ने अनमोल घड़ी (1946) दो बीघा ज़मीन (1953) और दर्द (1947) जैसी फिल्मों में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं, नूरजहां ने शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का निर्णय लिया था, क्योंकि वो अपना जीवन परिवार को समर्पित करना चाहती थी.

देखिए नासिर की मां  और पिता जॉनी वॉकर का वो गाना जिसकी बात वो कर रहे थे.

Advertisement

यास्मीन को भी देखिए, जिन्हें ग़लती से जॉनी वॉकर की पत्नी समझ लिया जाता है. 

 नासिर के इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट कर अपने रिएक्शन  दिए. 

जैसे सावित्री नाम की यूजर ने लिखा


' अरे, हम लोग तो आज तक यास्मीन को आपकी मां समझते थे. लेकिन नूर ज़ी भी बहुत खूबसूरत है.

समीर नाम के यूजर ने बताया कि उनकी खाला भी यही बताती थी कि आपकी मां यास्मीन ज़ी है.

खैर हिम्मत-ए-मर्दा तो मदद-ए-ख़ुदा वाले कॉमेडियन जॉनी वॉकर की ज़िंदगी के इस सवाल का जवाब अब इंटरनेट को मिल चुका है कि उनकी पत्नी का असल नाम क्या है? वैसे आपको आर-पार फिल्म में इन दोनों की जोड़ी कैसी लगी थी? हमे कमेंट करके ज़रूर बताइए और ऐसी ही इंटरनेट पर वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: 2024 में तूफान मचाने आ रही हैं ये 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में

Advertisement