The Lallantop

कहीं आपका भी तो वाट्सऐप बंद नहीं होने वाला है?

अपना हैंडसेट चैक कीजिए कहीं आप भी तो इस लिस्ट में तो नहीं है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

जो फोन आप यूज कर रहे हैं उसे एक बार चैक कीजिए. कहीं उस लिस्ट में तो नहीं जिनमें वाट्सएप नहीं चलेगा. ऐसा कंपनी ने खुद ऐलान किया है. दरअसल हर स्मार्टफोन एक ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम कहें तो फोन की आत्मा यानि वो इंजन जो फोन को चलाता है. सारे स्मार्टफोन्स अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम  करते हैं. इस वजह से इन सबकी क्षमताएं व खूबियां भी अलग-अलग होती हैं.

Advertisement

अब आते हैं मूल मुद्दे पर कि क्यों कुछ स्मार्टफोन्स के लिए वाट्सएप बंद कर दिया जायेगा? दरअसल वाट्सएप लगातार अपने आपको अपडेट कर रहा है और कुछ नये फीचर्स लाने की तैयारी में है. जिसके साथ कुछ फोन्स के सॉफ्टवेयर कम्पैटिबल नहीं हैं. इसके पहले भी कंपनी ने 31 दिसंबर 2016 तक कुछ फोन्स को लिए वाट्सएप बंद करने की बात कही थी लेकिन कुछ कारणों से उस समय ऐसा नहीं किया गया.

 

अब जानिए कौन-कौन से फोन हैं इस लिस्ट में. नोकिया सिंबियन 60, नोकिया एस 40, आईफोन 3 जीएस, आईफोन iOS6, एंड्रॉयड 2.2, एंड्रॉयड 2.1 और ब्लैक बेरी जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन वॉट्सऐप के सभी फीचर्स को सपोर्ट नहीं करते. इसलिए 30 जून के बाद इन स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप बंद करने का निर्णय लिया गया हैं.

Advertisement

लेकिन जिनके पास दूसरे फोन्स हैं उनको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है बल्कि वो और भी नए फीचर्स के मज़े ले पायेंगे. आने वाले समय में वाट्सऐप कई नये फीचर्स भी लांच करने वाला है,  एक फीचर है रिवोक जिसमें कस्टमर भेजे हुए मैसेज को वापस ले सकेगा.  इसके अलावा चेंज नंबर्स, लाइव लोकेशन, न्यू शॉर्ट कट्स, पर्सन-टू-पर्सन पेंमेंट जैसे और भी ऑप्शन्स को लांच करने पर काम चल रहा है.

इस समय दुनिया भर में  वाट्सऐप के 100 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स हैं जिसकी वजह से रोज़ाना  वाट्सऐप को लगभग 34 करोड़ मिनट यूज़ किया जाता लेकिन इस डिसीज़न के बाद  वाट्सऐप का यूज़र बेस भी घटेगा.


ये भी पढ़ेंः

Advertisement

PM मोदी ने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली, जान लो कि मनमोहन सिंह ने कितने दिन ली

PM मोदी ने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली, जान लो कि मनमोहन सिंह ने कितने दिन

दिल्ली की गलियों में घूमता है सचमुच का सुपरहीरो, नाम है मटका मैन

नवाज की नई फिल्म का ट्रेलर जिसमें वो वासेपुर के 'फैज़ल खान से ज्यादा हरामी है'

Advertisement