'बाहुबली' के सुरूर में झूम रही जनता के लिए एक जबराट खबर है. नहीं नहीं... इसकी तीसरी फिल्म नहीं आ रही है, लेकिन तीसरा पार्ट पढ़ने का जुगाड़ हो गया है. 'बाहुबली' का प्रीक्वल हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगू में मार्केट में आ गया है. दूसरी भाषाओं के रीडर्स को भुनाने के लिए बुक-पब्लिशर 'वेस्टलैंड' ट्रांसलेट की हुई किताबों के साथ आया है.
हजरात, बाहुबली का 'प्रीक्वेल' आ रहा है!
क्योंकि बाहुबली के पहले आती है कहानी शिवगामी की.

'बाहुबली ट्राइलॉजी' आनंद नीलकांतन ने लिखी है. इसके पहले पार्ट 'दि राइज ऑफ शिवगामी' में आनंद ने बताया कि महिष्मती साम्राज्य कैसे स्थापित हुआ. 'बाहुबली' के इस प्रीक्वल में महिष्मती की रानी शिवगामी के बचपन की कहानी बताई गई है और साम्राज्य के दास कटप्पा का परिचय कराया गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=Kk2Nd1gm_7Qआनंद की किताब फिल्म का अडॉप्शन नहीं है, लेकिन ये 'बाहुबली' फिल्म सीरीज के लिए एक बेस की तरह है. आनंद के इस हिस्टोरिकल फिक्शन में 40 नए किरदार हैं. साथ ही, इसके लिए तेलुगू, तमिल और संस्कृत के कई शब्दों से प्रेरित होकर अलग शब्दकोश तैयार किया गया है.
तो अब जब तक 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म नहीं आ जाती, तब तक फैंस इस किताब से काम चला सकते हैं, जिसमें उन्हें ये भी पता चलेगा कि कटप्पा क्यों इतना मजबूर था कि उसे आदेश मिलने पर बाहुबली को मारना पड़ा. आनंद बताते हैं,
'बाहुबली से कहीं पहले शिवगामी की कहानी थी. फिल्म बाहुबली पर होने की वजह से बैकस्टोरी शिवगामी के अलावा किसी और के बारे में हो ही नहीं सकती. ये उसी की कहानी है, जिसकी वजह से तीन किताबों की कहानी लिखी जा सकी है.'
शिवगामी की कहानी के बारे में 'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजामौली कहते हैं, 'फिल्म में हम जो चीजें दिखा पाए हैं, वो आइसबर्ग का दिखने वाला छोटा सा हिस्सा है. स्टोरी पर काम करने की शुरुआत में ही मुझे समझ आ गया था कि बाहुबली की कहानी को सिर्फ एक या दो हिस्सों में पूरा नहीं दिखाया जा सकता, क्योंकि कहने-दिखाने के लिए बहुत कुछ है. किताब इस कहानी को एक नए नजरिए और ज्यादा थ्रिलर के साथ पेश करती है.'
बाहुबली के इस प्रीक्वल में महिष्मती का राजा पांच साल की शिवगामी के सामने उसके पिता को गद्दार ठहराकर कत्ल करवा देता है. इसके बाद वह राजा को खत्म करने की कसम खाती है. किताब में कटप्पा की कहानी भी है कि हमेशा आदेश मानने वाला नई उम्र का एक दास युवराज को मारने का आदेश मिलने पर कैसा महसूस करता है.
https://www.youtube.com/watch?v=3Tr4ByrXyAY&t=1s https://www.youtube.com/watch?v=bzSyPib_33Q&t=28sये भी पढ़ें:
'बाहुबली' में डायरेक्टर राजामौली को नोटिस कर पाए आप?
आपका बाहुबली-2 देखना अधूरा है, अगर ये बातें न जानीं तो
इस लड़के ने 2015 में ही बता दिया था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा!
'बाहुबली 2' ने कमाई का वो आंकड़ा भी छू लिया, जिसका आपको इंतजार था