The Lallantop

TMC सांसद की गाड़ी से टकराया 4 साल का बच्चा, मौत हो गई!

सांसद ने बच्चे की मौत पर शोक जताया है.

Advertisement
post-main-image
TMC सांसद अबू ताहेर ख़ान और मृतक बच्चे का परिवार

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद ज़िले में TMC सांसद अबू ताहेर ख़ान (Abu Taher Khan) की कार से कथित तौर पर एक बच्चा टकरा गया. बच्चा घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

आजतक से जुड़े अनुपम मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक़, हादसे के समय सांसद अबू ताहेर ख़ान कार के अंदर ही मौजूद थे. मुर्शिदाबाद में ही बेहरामपुर क़स्बे जा रहे थे. ख़ान ही उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. अबू ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते कार के सामने आ गया था. अस्पताल के बाहर सांसद अबू ताहेर ख़ान ने रिपोर्टर्स से कहा,

"बच्चा अचानक हमारी गाड़ी के सामने आ गया. एक छोटा बच्चा था. पांच या छह साल का होगा. हम उसे तुरंत अस्पताल लाए. हादसा मेरे सामने ही हुआ. हो सकता है कि उसे सिर में चोट आई हो."

Advertisement

हालांकि, कुछ स्थानीय रिपोर्ट्स में ये भी छपा कि बच्चा अपनी मां के साथ पास के बैंक जा रहा था. किनारे से ज़रा सा सड़क की तरफ़ और गाड़ी ने टक्कर मार दी. मृतक बच्चे के परिवार वाले भी अस्पताल के बाहर ही थे, जब उन्हें ख़बर मिली. वहीं फूटकर रोने लगे.

कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िले में एक सरकारी गाड़ी, मोटरसाइकिल से टकरा गई थी और घटना में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. उसकी पत्नी और बेटी भी घायल हो गई थी. इससे पहले एक SDO की कार से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई थी. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया था कि कार चलाते समय SDO शराब के नशे में था और जब उन्होंने मदद मांगी, तो वो मौक़े से भाग गया.

तृणमूल नेता अखिल गिरी के बयान पर बीजेपी की लॉकेट चटर्जी ने FIR कराई, तो क्या सफाई आई?

Advertisement

Advertisement