The Lallantop

सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ राहत सामग्री चोरी करने के आरोप में FIR

वेस्ट बंगाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
post-main-image
ईस्ट मिदनापुर के कांठी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है. फोटो- IndiaToday
पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई सोमेंदु अधिकारी के खिलाफ एक शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई है. ये FIR ईस्ट मिदनापुर के कांठी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. दोनों भाइयों पर राहत सामग्री चोरी करने का आरोप है. कांठी नगरपालिका के प्रशासनिक बोर्ड के मेंबर रतनदीप मन्ना ने शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप लगाया गया था कि 29 मई को कांठी नगरपालिका के गोदाम से हिमांशु मन्ना और प्रताप डे ने त्रिपाल से भरा ट्रक निकाला. https://twitter.com/ANI/status/1401263650979999744 ये है पूरा मामला इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि ये हरकत, टीएमसी से बीजेपी में आए सुवेंदु अधिकारी और सोमेंदु अधिकारी के इशारे पर की गई थी. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि इस चोरी को सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेस की मदद से अंजाम दिया गया. शिकायत में कहा गया है कि सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता जब नगरपालिका के अन्य सदस्यों के साथ गोदाम की जांच करने के लिए गए तो उनका सामना हिमांशु मन्ना से हुआ जिन्होंने कहा कि तिरपाल सुवेंदु अधिकारी और सोमेंदु अधिकारी के निर्देश पर लिए गए हैं. इस शिकायत के आधार पर कांठी थाने में 1 जून 2021 को सुवेंदु अधिकारी, सोमेंदु अधिकारी, हिमांशु मन्ना और प्रताप डे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. इस मामले में पुलिस ने प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है और रिमांड में लेकर आगे की जानकारी हासिल कर रही है. अभी तक उसने जो जानकारी पुलिस को दी है उसके मुताबिक राहत सामग्री को आरोपियों द्वारा नंदीग्राम के साइक्लोन प्रभावित इलाकों में वितरित किया गया था. सुवेंदु का नजदीकी गिरफ्तार इस बीच शनिवार 5 जून को पुलिस ने सुवेंदु अधिकारी के नजदीकी राखल बेरा को गिरफ्तार कर लिया. राखल को सुजीत डे नाम के एक शख्स की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. डे का आरोप है कि उसने बेरा और उसके सहयोगी चंचल नंदी को 2 लाख रुपये दिए थे. बदले में इन लोगों ने उसकी नौकरी सिंचाई और जलमार्ग मंत्रालय में लगवाने का वादा किया था. इस मामले में चंचल नंदी के खिलाफ भी FIR दर्ज है. ईस्ट मिदनापुर की पुलिस अब नंदी और सुवेंदु के अन्य सहयोगी हिमांशु को तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement