The Lallantop

देसी दारू की शक्तियों का ग़लत उपयोग हुआ है, ठर्रे से बना दी कुल्फी

देशी दारु की कुल्फी देख लोग बोले- 'आजादी का गलत फायदा ना उठाओ'

post-main-image
देसी दारी की आइस क्रीम (फोटो-फेसबुक/F4Foodie)

आज कल सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब फूड कॉम्बो के कई वीडियोज चल रहे हैं. कोई गुलाब जामुन की चाट बना रहा है तो कोई चाय वाली मैगी. इसी तरह एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देसी दारू की आइसक्रीम बनाई जा रही है (Desi Daaru Ice Cream). खतरनाक फूड कॉम्बो का ये वीडियो मध्य प्रदेश का है.  

वीडियो में आइसक्रीम वाली मशीन है. वही जिस पर दो खुरपी से काट-काट कर आइसक्रीम बनाते हैं. इसमें पहले देसी दारू डाली गई. फिर उसमें लाल-हरे रंग का फ्रूट पल्प डाला और उसमें उडेल दिया दूध. खुरपियों से इस सब को मिला दिया और देसी दारू वाली आइसक्रीम तैयार.

वीडियो पर काफी मजेदार कॉमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर सीधे सीएम शिवराज सिंह चौहान से पूछ रहा है कि क्या अब यही बाकी रह गया है. वहीं कुछ लोगों ने ज्ञान दिया कि दारू में दूध मिलाना ठीक नहीं है. एक अन्य यूजर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए, क्योंकि ये भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने आइसक्रीम में थोड़ा जहर मिलाने की सलाह दे दी.

एक यूजर लिखता है-

हाथ में रुद्राक्ष की माला के साथ पव्वा. ये दुनिया का पहला बंदा होगा जो स्वर्ग-नर्क दोनों के लिए नॉमिनेट होगा. 

एक ने लिखा- 

मैं ब्रिटिश सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि आप फिर से अंग्रेजी शासन लागू करें. इन लोगों ने आजादी का गलत फायदा उठा रखा है.

अब तक आप लोगों के मुंह में इस आइसक्रीम का स्वाद आ गया होगा. आइए कुछ और अटपटे फूड कॉम्बो पर नजर डालते हैं. हेव फन.

कोक और ओरियो के साथ ऑमलेट

पिज्जा के साथ आइसक्रीम

गुलाब जामुन की चाट

मैगी में डाली दी रेस्पबैरी आइसक्रीम

हो सकता है कि इसे देखने के बाद अब कुछ दिनों तक हम लोगों की मैगी खाने की इच्छा ना हो. 

देखें वीडियो- पाकिस्तान के मैच में वायरल हुई लड़की के बारे में सब पता चल गया