The Lallantop

जब 'लगावेलु तू लिपस्टिक' पर ऋतिक रोशन ने लहरिया डांस कर डाला

ये वीडियो देखकर आपके पैर न थिरके तो कहना!

Advertisement
post-main-image
ऋतिक रोशन को ऐसे डांस करते हुए आपने और किसी वीडियो में नहीं देखा होगा. विश्वास नहीं होता तो देख लीजिए.
ऋतिक रोशन की फिल्म आने वाली हैं 'सुपर 30'. इसीलिए वो इन दिनों खूब चर्चा में हैं. फिल्म तो 12 जुलाई को रिलीज़ हो रही है मगर उससे पहले ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो रिलीज़ कर दी है. इस वीडियो में ऋतिक दिल खोलकर नाच रहे हैं. वो भी सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग 'लगावेलू जब लिपिस्टिक, हिलेला सारा डिस्ट्रिक्ट' पर. नहीं नहीं... अकेले डांस नहीं कर रहे हैं, उनके साथ वीडियो में फिल्म 'सुपर 30' में स्टूडेंट्स बने बच्चे और फिल्म की टीम भी मस्त डांस करती दिखाई दे रहे है.
अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो जान जाएंगे कि ये फिल्म 'सुपर 30' के शूटिंग सेट की ही है. बाकि ऋतिक ने इसे शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है.-
"निराशा की सबसे खराब स्थिति में भी हमारे पास साहस, शक्ति और समझदारी होनी चाहिए ताकि हम मज़बूती से खड़े हो सकें और अपनी लाइफ की स्थितियों और घटनाओं के प्रति एटिट्यूड बदल सकें.
खड़े होइए और डांस कीजिए अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो!
आप चीजों को कंट्रोल करो ना कि माहौल को खुद को कंट्रोल करने दो..
ये 'सुपर 30' की क्लास की एक अलग साइड है. मुझे अपने इन यंग को-स्टार्स के साथ काम करके बहुत मज़ा आया. ये सभी अलग-अलग बैकग्राउंड से हैं और ज़्यादातर ने पहली बार कैमरा फेस किया है."
चलिए अब वीडियो देख लीजिए;
अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बता डेट हैं कि 'सुपर 30' बिहार के मशहूर मैथमटीशियन आनंद कुमार की बायोपिक यानी उनकी ज़िंदगी पर बेस्ड फिल्म है. आनंद बिहार के पटना में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाते हैं. इसमें वो हर साल 30 पिछड़े वर्ग के बच्चों को IIT JEE की मुफ्त कोचिंग देते हैं. इन्ही का किरदार फिल्म में ऋतिक रोशन निभाएंगे. बहरहाल ये रहा फिल्म का ट्रेलर देख डालिए:



Video: ऋतिक रोशन की विवादों से घिरी फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर आखिरकार आ ही गया

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement