The Lallantop

'60 का हीरो 30 की हीरोइन से रोमांस करता है', विवेक अग्निहोत्री ने आमिर-अक्षय को ये सब कह दिया?

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है. उनके ट्वीट पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.

post-main-image
विवेक अग्निहोत्री ने किया तंज भरा ट्वीट (फोटो: इंडिया टुडे)

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files ) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इसके बाद विवाद की स्थिति बन गई है. विवेक के इस ट्वीट को लोगों ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आमिर खान (Amir Khan) से जोड़ दिया. दरअसल 11 अगस्त को आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्में रिलीज हुई हैं. अपने ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने बिना कोई नाम लिए कहा, 

"फिल्म की क्वालिटी के बारे में क्या कहें, जब 60 साल के हीरो पर्दे पर अपने से काफी छोटी लड़कियों संग रोमांस करते दिखते हैं. ऐसे में बॉलीवुड में कुछ तो गड़बड़ है." 

आए ऐसे रिएक्शन

विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर तरह-तरह के रिएक्शन आए हैं. एक ओर जहां कुछ लोगों ने विवेक के ट्वीट का समर्थन किया है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ने उनकी आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री में रजनीकांत ये सब पिछले 20 साल से कर रहे हैं, तो उन पर निशाना क्यों नहीं साधा जाता. 

इसके अलावा एक यूजर ने ये भी कहा कि पहले आपने आमिर की पीके का समर्थन किया था तो फिर अब विरोध क्यों?   
 

 

वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘विवेक जी अब समय बदल गया है, इसलिए इन फर्जी एक्टरों की फर्जी फिल्में चल नहीं रही हैं. यही समय हैं जब ये एक्टर रिटायरमेंट ले लें, ताकि नई पीढ़ी को मौका मिले.’

ट्विटर यूजर का कमेंट. 

दरअसल, आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्में ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ रिलीज के बाद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं. बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों की शुरुआत बहुत धीमी हुई है. 

वीडियो: विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया तो, सोनाक्षी सिन्हा ने पुलिस ही बुला ली!