The Lallantop

विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी से पूछा, कश्मीर फाइल्स प्रोपेगेंडा है, तो कैसे?

विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को कानूनी नोटिस भेजा है. कह रहे हैं कि और लोगों को भी भेजेंगे.

Advertisement
post-main-image
8 मई को बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ को बैन कर दिया गया था. (फोटो: आजतक)

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने 9 मई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कानूनी नोटिस भेजा है. ममता पर उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए. 8 मई को ममता बनर्जी ने 'द केरला स्टोरी' पर बैन लगाने का फैसला करते हुए विवेक की फिल्म पर भी निशाना साधा था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

नोटिस की जानकारी विवेक अग्निहोत्री ने ANI से बातचीत करते हुए दी. उन्होंने कहा कि कोई भी चीफ मिनिस्टर, पत्रकार और साम्प्रदायिक फैक्ट चेकर्स कभी भी बोल देते थे कि 'द कश्मीर फाइल्स' प्रोपेगेंडा है. जो भी कहता है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ प्रोपेगेंडा है, तो वो साबित करे. बताए कि फिल्म में कौनसा पार्ट गलत है. या फिर हम ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा,  

'कल बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'द कश्मीर फाइल्स' और मेरी आने वाली फिल्म, जो बंगाल में हुए नरसंहार पर आधारित है, उसे प्रोपेगेंडा कहा. उन्होंने कहा कि मैं जो फिल्में बनाता हूं उसके लिए बीजेपी मुझे फंड देती है. ये बात बहुत ही बेबुनियाद है. मैंने अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी के साथ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कानूनी नोटिस भेजा है. उनके झूठे और अपमानजनक बयानों के लिए. उन्होंने हमें और हमारी फिल्मों 'द कश्मीर फाइल्स' और  2024 की अपकमिंग फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' को बदनाम किया है.'

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि वो पिछले एक साल से काफी परेशान हैं. कुछ नेताओं, पत्रकारों और साम्प्रदायिक फैक्ट चेकर्स ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है. उन्हें चुप कराने की कोशिश की गई. लेकिन उन्होंने ऐसा होने नहीं दिया. उन्होंने कहा,

‘कुछ सांप्रदायिक फैक्ट चेकर्स ने मेरी बेटी की तस्वीर को शेयर किया, जो की एक बेशर्म हरकत है.’

ममता बनर्जी ने क्या कहा था?

8 मई को बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ को बैन कर दिया गया था. फिल्म को बैन करते हुए ममता ने कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' एक वर्ग को अपमानित करती है और ‘द केरला स्टोरी’ गलत तथ्यों पर बनी फिल्म है. 

Advertisement

वीडियो: कश्मीर फ़ाइलें के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किस चीज की माफी मांगी?

Advertisement