औरतों की सक्सेस को देखने का चश्मा बदल लीजिए
घड़ियां बनाने वाली एक कंपनी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो खुद में एक संदेश दे रहा है.

Source- Youtube
किरन को प्रमोशन मिलेगा, रजत ने रिकमेंड किया है. रजत उसको हर प्रोजेक्ट में ले लेता है. वैसे तो किरन का एक्सपीरियंस कम है लेकिन रजत को उस पर पूरा भरोसा है. वो सारा टाइम साथ काम करते हैं. ऑफिस के बाहर भी. वीकेंड्स पर भी. सबसे पहले ऑफिस आते हैं सबसे अंत में जाते हैं. कौन है ये किरन? तो किरन एक लड़का है. रजत के साथ काम करता है. कुछ खुटका? ये एक घड़ी बनाने वाली कंपनी के ऐड में दिखाया जा रहा है. कैसे महिलाओं की सफलता का जिक्र आते ही लोगों की सोच बदल जाती है. ये जो सोच है न कि 'पता है इन्हें कैसे सक्सेज मिलती है!' उसके खिलाफ. आप भी देखिए. https://youtu.be/hNqwBTCslMw