The Lallantop

औरतों की सक्सेस को देखने का चश्मा बदल लीजिए

घड़ियां बनाने वाली एक कंपनी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो खुद में एक संदेश दे रहा है.

post-main-image
Source- Youtube
किरन को प्रमोशन मिलेगा, रजत ने रिकमेंड किया है. रजत उसको हर प्रोजेक्ट में ले लेता है. वैसे तो किरन का एक्सपीरियंस कम है लेकिन रजत को उस पर पूरा भरोसा है. वो सारा टाइम साथ काम करते हैं. ऑफिस के बाहर भी. वीकेंड्स पर भी. सबसे पहले ऑफिस आते हैं सबसे अंत में जाते हैं. कौन है ये किरन? तो किरन एक लड़का है. रजत के साथ काम करता है. कुछ खुटका? ये एक घड़ी बनाने वाली कंपनी के ऐड में दिखाया जा रहा है. कैसे महिलाओं की सफलता का जिक्र आते ही लोगों की सोच बदल जाती है. ये जो सोच है न कि 'पता है इन्हें कैसे सक्सेज मिलती है!' उसके खिलाफ. आप भी देखिए. https://youtu.be/hNqwBTCslMw