यूपी के बुलंदशहर में सोमवार रात एक शादी थी. रंगारंग माहौल था. कुछ लड़के पूरी मौज में नाच रहे थे. तभी लड़कों के एक ग्रुप ने सपना चौधरी के गाने बजाने की डिमांड की. डीजे ने मना किया. जिसके बाद माहौल गरमा गया. दो दल बन गए और आपस में भिड़ पड़े. आपस की इस मारपीट में एक शख्स की जान तक चली गई. वारदात के बाद फौरन पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लिया. उसे पोस्ट-मॉर्टम के लिए भेजा. इसके अलावा चार अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया गया है कि पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
ऐसा मालूम होता है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है. मामले की जांच हो रही है और उसके मुताबिक ही आगे की कारवाई की जाएगी.
हालांकि, मौके पर मौजूद एक शख्स ने इसके विपरीत बात कही है. उसके अनुसार नशे की हालत में कुछ लड़कों ने सपना चौधरी के गाने बजाने की डिमांड की. डीजे ने मना किया तो साथियों समेत डीजे को कूट डाला. युवक झगड़ा रुकवाने आया तो उससे भी मारपीट हुई. जिसके बाद वो वहीं गिर पड़ा. सही क्या है ये पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा.