एक्टर विजय सेतुपति. तमिल फिल्मों में काम करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट करके बताया कि उनके बारे में जो भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वो पूरी तरह से झूठ और गलत हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा था. इसमें कहा जा रहा था कि विजय उस ग्रुप में शामिल हैं, जो फिल्म टेक्नीशियन्स का धर्म बदल रहा है और उन्हें ईसाई धर्म में कन्वर्ट कर रहा है.
क्या साउथ का ये बड़ा सुपरस्टार लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहा है?
विजय समेत कई एक्टर्स पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते मैसेज वायरल हो रहे हैं.


फिल्म 'सेतुपति' के एक सीन में एक्टर विजय सेतुपति. कंफ्यूज़न की बात नहीं है फिल्म का नाम 'सेतुपति' ही है.
विजय ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए ट्विटर पर लिखा कि ये अफवाहें फैलाने वाले लोग अपने काम से काम रखें, अगर उनके पास कोई दूसरा काम हो तो. उन्होंने अपने मैसेज में ये भी लिखा कि न तो वो किसी और को और न खुद को ईसाई धर्म में कन्वर्ट कर रहे हैं.
दरअसल इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में लिखा गया था कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में विजय के अलावा आर्या (तमिल फिल्म एक्टर), रमेश खन्ना (एक्टर-डायरेक्टर) और तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस आरती का भी नाम शामिल है. इस ग्रुप को रेजीना जेपियार से पैसा मिल रहा है. तमिलनाडु में रहने वाली रेजीना, राजनेता और उद्योगपति हैं.

फिल्म 'बिगिल' के पोस्टर पर सुपरस्टार जॉसफ विजय, जिन्हें फैंस 'थलपति' के नाम से बुलाते हैं.
इसी मामले में एक और विजय का नाम भी पिरोया गया है. 'बिगिल' फिल्म फेम विजय जोसफ का. मैसेज में ये भी कहा गया है कि धर्मान्तरण करने वाले ग्रुप को फंड करने वाली रेजीना जेपियार (Regeena Jeppiaar) ने ही 'बिगिल' की फंडिंग की थी. इसीलिए कुछ वक्त पहले विजय की फिल्म 'बिगिल' को प्रोड्यूस करने वाली एजीएस ग्रुप और ईसाई शैक्षणिक ट्रस्ट पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी. इस दौरान आयकर विभाग ने शूटिंग के बीच से विजय को पूछताछ के लिए उठा लिया था.

इससे पहले कि आपको दो विजय के बीच में कंफ्यूज़न हो, हम इस समस्या का समाधान किए देते हैं. ये है आने वाली फिल्म 'मास्टर' का पोस्टर. इसमें दोनों विजय काम कर रहे हैं. पोस्टर में विजय सेतुपति बाएं साइड पर दिख रहे हैं और जोसफ विजय दाहिनी ओर. क्लीयर है?
इस मामले पर विजय सेतुपति ने तो अपना पक्ष रख दिया है. बाकी एक्टर्स की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है.
Video : थप्पड़ फिल्म, तापसी पन्नू, अनुभव सिन्हा पर लिखी स्मृति ईरानी की पोस्ट वायरल हो रही है