The Lallantop

'वॉर' वाली वाणी कपूर को एक ट्रोलर ने छेड़ा, बदले में खुद ही ट्रोल हो गया

वाणी ने पब्लिकली ऐसा सबक सिखाया कि अगली बार कमेंट करने से डरेगा.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'वॉर' के एक सीन में ऋतिक रौशन के साथ वाणी कपूर. और दूसरी तरफ वो तस्वीर, जिस पर सारा विवाद हुआ है.
वाणी कपूर. नाम सुना होगा. अरे वही, जो इतनी ज़ोर से नाचीं कि घूंघरू टूट गए. 'वॉर' में ऋतिक रौशन के साथ दिखाई दी थीं. फिल्मों में दिखें न दिखें, सोशल मीडिया पर लगातार नज़र आती रहती हैं. बवाल भी काटती रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट की थी. उस तस्वीर में जो टॉप उन्होंने पहना था, उस पर  हे राम- हे राम लिखा हुआ था. छिड़ गया बवाल. लोगों ने कहा ये क्या बात हुई कि भगवान के नाम वाला टॉप कैसे पहन सकती हैं. और तमाम तरह की गैर-ज़रूरी बातें. जैसे हम यहां कर रहे हैं. ये खबर न उस राम नाम के बारे में है, न टॉप के बारे में. ये खबर है वाणी की ट्रोलिंग के बारे में. जो एक बार फिर से उनके साथ हुआ. लेकिन इस बार बैकफुट जाने के बदले वाणी ने बॉल को आउट ऑफ द पार्क हिट कर दिया.
हुआ क्या?
हुआ ये कि अभी अपन ऊपर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की बातें कर रहे थे. इंस्टाग्रैम पर कोई कैसे एक्टिव रहता है. अपनी तस्वीरें पोस्ट करके. वाणी ने भी अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. ये बेसिकली खुद से खींची गई एक मिरर सेल्फी थी. इस फोटो में वाणी वही पहने नज़र आ रही हैं, जिसे शास्त्रों में जिम लुक कहा गया है. फोटो पोस्ट करते समय आपके दिमाग में क्या रहता है. लोग तारीफ करेंगे. सुंदर कहेंगे. पॉज़िटिव बातें करेंगे. लेकिन नहीं, यहां ठीक उल्टा ही हो गया. silly_point12 नाम का एक इंस्टा यूज़र वाणी के पोस्ट पर आकर बॉडी शेमिंग करने लगा.
यही वाली फोटो थी, जिस पर भइया ने कमेंट मार दिया था.
यही वाली फोटो थी, जिस पर भइया ने कमेंट मार दिया था.

क्या सिली काम कर दिया भइया ने?
सिली पॉइंट वाले भइया ने उस पोस्ट पर एक कमेंट मार दिया. सोचा इतनों की भीड़ में कोई ध्यान थोड़ी देगा. और ध्यान देगा भी, तो कौन सा उनका नाम या फोटो दिख रहा है. बचकर निकल जाएंगे. इतना सबकुछ सोचने-समझने के बाद पता है इनने क्या लिखा-
'' क्या आप कुपोषण से जूझ रही हैं?''
हमने हिंदी में बताया सिली वाले भैया ने फुल इंग्लिश लिखी थी. फोटो देखिए:


वाणी ने सिली पॉइंट वाला कैच लपक लिया
ये सब लिखने के बाद भइया धर लिए गए. वाणी ने उनके कमेंट का रिप्लाई करते हुए लिखा-
''अपने जीवन में आप कोई ऐसा काम क्यों नहीं ढूंढ़ते, जो प्रोडक्टिव हो? अपने ऊपर इतना क्रूर होना बंद करिए. इतनी अच्छी लाइफ है. नफरत फैलाना बंद करिए.''
ये सैवेज रिप्लाई देख रहे हैं.
ये सैवेज रिप्लाई देख रहे हैं.

ये भाई साहब जो कर रहे थे, वो ट्रोलिंग और बॉडी शेमिंग दोनों की श्रेणी में आएगा. अब पब्लिकली डांट खाने के बाद एंबैरेस होकर कोने में बैठे होंगे. इसलिए ऐसा कुछ सिली या पॉइंटलेस मत करिए कि आपको भी अपने लिए कोई कोना ढूंढना पड़े.


वीडियो देखें: सारा अली खान ने पूल में भाई इब्राहिम के साथ फोटो लगाई तो लोग घिनेपन पर उतर आए

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement