The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

RSS नेता को चांटा मारने वाले निलंबित दारोगा को भरे बाजार पीटा

मामला यूपी के बिजनौर का है.

post-main-image
हमले के बाद मौके पर मौजूद पुलिस. फोटो सोर्स- आजतक
यूपी के बिजनौर में एक पुलिसवाले को भरे बाजार पीटने का मामला सामने आया है. ये घटना उस वक्त घटी, जब निलंबित दारोगा सब्जी लेकर घर वापस लौट रहे थे. बाइक पर आए कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और पीटने लगे. जब तक लोग उन्हें बचाने पहुंचे, तब तक आरोपी  मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. क्या है पूरा मामला बिजनौर के हल्दौर थाने में तैनात दारोगा अरुण कुमार की 15 जुलाई को RSS नेता उमंग काकरान के साथ बहस हो गई थी. झालू कस्बे के रहने वाले उमंग काकरान अपने पिता रामेंद्र सिंह का चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पुलिस चौकी गए थे. आरोप है कि चौकी पर तैनात दारोगा अरुण कुमार राणा ने रिपोर्ट लगाने से इंकार कर दिया. इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हुई. आरोप है कि दारोगा ने उमंग को चांटा मार दिया. घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी पर प्रदर्शन भी किया. इस मामले में एसपी धर्मवीर सिंह ने दारोगा को निलंबित कर दिया था. अब निलंबित दारोगा पर 16 जुलाई को हुए हमले को 15 तारीख वाले मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. निलंबित दारोगा पर हमला झालू कस्बे के पास ही अरुण कुमार राणा किराए के कमरे में रहते हैं. 16 तारीख की शाम जब वह सब्जी खरीदने के लिए निकले तो कुछ बाइक सवार युवकों ने उन्हें घेर लिया. आरोप है कि युवकों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला किया. पुलिसवाले पर हमले की सूचना पाकर कई थानों की फोर्स के साथ एसपी सिटी और सीओ मौके पर पहुंचे. पीड़ित दारोगा ने खुद पर हुए हमले की रिपोर्ट लिखाई है. उनकी शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी हासिल कर रही है ताकि हमलावरों को गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आजतक के बिजनौर संवाददाता संजीव शर्मा ने फोन पर हुई बातचीत में लल्लनटॉप को बताया कि,
"पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं लेकिन वह घटनास्थल के नहीं हैं. मारपीट का कोई वीडियो पुलिस को नहीं मिला है. उस जगह कोई सीसीटीवी नहीं था जहां दारोगा के साथ मारपीट हुई है. जो वीडियो पुलिस के हाथ लगा है उसमें युवक बाइक पर जाते दिख रहे हैं. उसी के आधार पर जांच चल रही है. हालांकि दारोगा कुछ युवकों के नाम बता रहे हैं लेकिन फिलहाल तक FIR में अज्ञात हमलावर ही दर्ज है."
पुलिसवाले पर हमले के इस मामले में अगर कोई नया अपडेट आता है तो वो भी हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे.