The Lallantop

बोल्ट का रिकॉर्ड टूटे तो मेरी मूंछें मुंडवा देना

दस सेकण्ड के अन्दर 100 मीटर दौड़ गया. एक सेकण्ड में 10 मीटर के ऊपर. अब कोई नहीं कर पायेगा. गारंटी.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
एक सेकंड! कितना कम लगता है न? और दस सेकंड? वो भी तो कितना कम ही है. एक एथलीट की सालों की मेहनत और उसके पास सिर्फ़ 10 सेकंड होते हैं. आपके पास भी सिर्फ़ 10 ही सेकंड होते हैं. उसके पास दौड़ने के लिए और आपके पास रेस को देखने के लिए. 9.81 सेकंड. ये वक़्त लगता है यूसेन बोल्ट को 100 मीटर कवर करने में. यूसेन बोल्ट यानी वो आदमी जिसने हवा में उड़ना सीख लिया. जो दौड़ता है तो ऐसे जैसे जान देने की हद तक पहुंच जायेगा. दुनिया का सबसे तेज़ इंसान. ओलम्पिक का सबसे छोटा इवेंट. तमाम एथलीट दौड़ लगाना शुरू करते हैं. दूसरे नम्बर के लिए. पहले नम्बर पे तो बोल्ट का आना तय ही रहता है. साथ ही हाईलाइट ये कि बोल्ट ने 100 मीटर की रेस जून से नहीं दौड़ी थी. Bolt जस्टिन गैटलिन को लेकर तमाम अंदेशे थे. ऐसा लगता था कि शायद ये इंसान बोल्ट को पछाड़ देगा. लेकिन नहीं हुआ. 9.89 सेकंड. गैटलिन की टाइमिंग. अंतर था 0.08 सेकंड. पलक झपकने भर का वक़्त. बल्कि उससे भी कम. और इतने अंतर ने खुद को सोने और चांदी के बीच के अंतर के रूप में बदल लिया. यूसेन बोल्ट दौड़ना शुरू करते हैं. आप एक लम्बी सांस जब तक खींचकर छोड़ पाते हैं, वो फ़िनिश लाइन क्रॉस कर निपट चुके होते हैं. वो दौड़ते रहते हैं. धड़ाधड़ ट्वीट्स गिरने लगते हैं. आप याद करना चाहते हैं कि रेस शुरू कैसे हुई थी. और आपको समझ आता है कि बोल्ट की शुरुआत अच्छी नहीं थी. हल्का सा पीछे रह गए थे. और उसके बावजूद वो ट्रैक का चक्कर लगा रहे थे. जीतने के बाद. ओलम्पिक सेंटर शोर में डूबा हुआ था. सोशल मीडिया अब भी उसी सुखद शॉक में था. इतिहास बन चुका था. यूसेन बोल्ट इतिहास के पहले ऐसे प्लेयर बन चुके थे जिसने एक के बाद एक तीन ओलम्पिक गोल्ड मेडल जीते हैं. इवेंट की सबसे शानदार बात हुई रेस के बाद. वो जिसे देखकर खेलों में विश्वास बना रहता है. और एक खेलप्रेमी होने पर गर्व होता है. ऐसा महसूस होता है कि आज की भसड़ के बीच में खेल वो एक चीज हो सकती है जो दुनिया को एक कर सके. यूसेन बोल्ट इंटरव्यू दे रहे थे. उन्हें बीच में वैन नीकर्क दिखाई दिए. वैन ने कुछ देर पहले ही माइकल जॉनसन का 17 साल पुराना 400 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था. बोल्ट ने इंटरव्यू बीच में ही रोका, सीढ़ियां चढ़कर ऊपर गए और वैन को बधाई दी. वैन ने 400 मीटर की रेस 43.03 सेकंड में खतम की. https://twitter.com/MatTMQ/status/765011596016029696 और उधर जमाइका के लोग और बोल्ट के फैन्स का रीऐक्शन कुछ ऐसा था: https://twitter.com/jesusduarte315/status/765015261594390528 हर्षा भोगले ने कुछ बातें ट्वीट कीं. उन्हें इस बात पर आश्चर्य था कि ऐसी शुरुआत के बाद भी वो सबसे आगे रहे और साथ ही उन्हें बोल्ट को फैन्स के बीच देख खुशी हो रही थी. Harsha Bhogle Harsha Bhogle Harsha Bhogle विराट कोहली भी उसी ज़मीन पर थे जिस ज़मीन पर कभी बोल्ट ने पहली दौड़ लगाई होगी. Harsha bhogle इसके साथ ही दुनिया के सबसे तेज़ इंसान होने के बूते पर यूसेन बोल्ट ने जस्टिस लीग में फ़्लैश को हटाकर खुद की जगह पक्की कर ली.       Usain Bolt

और हाँ! अंत में, ये नीचे दिख रहा मैं हूं. और कह रहा हूं कि यूसेन बोल्ट का ये रिकॉर्ड जो टूटे तो मेरी मूंछें मुंडवा देना. ;)

Advertisement
Ketan

Advertisement
Advertisement
Advertisement