The Lallantop

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 2 लोग भारत में उतरते ही अरेस्ट, बड़ा 'कांड' करके यूएस निकल लिए!

US deported Indians 2nd batch: SSP नानक सिंह ने बताया कि इनका नाम संदीप सिंह उर्फ़ ​​सनी और प्रदीप सिंह है. ये दोनों चचेरे भाई हैं. ये पंजाब के पटियाला ज़िले के राजपुरा कस्बे के रहने वाले हैं. आखिर ये पूरा मामला है क्या?

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने डिपोर्ट किये गए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. (फ़ोटो - PTI)

15 फ़रवरी की देर रात अमेरिका से डिपोर्ट किये गए 116 भारतीय भारत पहुंचे. अमेरिका में अवैध तरीक़े से रह रहे इन भारतीयों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 अमृतसर पहुंचा. लेकिन जैसे ही ये लोग ज़मीन पर उतरे, पंजाब पुलिस ने इनमें से 2 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया (2 deportees from US arrested). आरोप है कि ये दोनों मर्डर के एक मामले में वॉन्टेड थे.

Advertisement

SSP नानक सिंह ने इस गिरफ़्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इनका नाम संदीप सिंह उर्फ़ ​​सनी और प्रदीप सिंह है. ये दोनों चचेरे भाई हैं. ये पंजाब के पटियाला ज़िले के राजपुरा कस्बे के रहने वाले हैं. संदीप और चार अन्य आरोपियों के ख़िलाफ़ 26 जून, 2023 को मर्डर का एक मामला दर्ज किया गया था. भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302, 307, 323, 506, 148 और 149 के तहत.

फिर जांच के दौरान प्रदीप का नाम भी FIR में जोड़ा गया था. इसी मामले में दोनों वॉन्टेड थे. राजपुरा थाने के SHO के नेतृत्व में एक टीम 15 फ़रवरी को दोनों को गिरफ़्तार करने के लिए भेजी गई. टीम अमृतसर के श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पहुंची और विमान से उतरते ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया. अब उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - अमेरिका से वापस आए लोग फिर बोले- ‘हथकड़ी पहनाई, बेड़ियों में…’

अमेरिका से 116 लोग पहुंचे भारत

बताते चलें, पंजाब के 65 लोगों समेत 116 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान 15 फ़रवरी की रात 11.35 बजे अमृतसर पहुंचा था. इन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रशासन की तरफ़ से अवैध इमिग्रेशन पर कार्रवाई करते हुए डिपोर्ट किया गया है. ये भारतीयों का दूसरा जत्था था. इससे पहले, 5 फ़रवरी को अमेरिका से 104 प्रवासी भारतीय भारत डिपोर्ट किए गए थे.

ख़बरें हैं कि अमेरिका से 157 अवैध भारतीय अप्रवासियों का तीसरा जत्था आज, 16 फ़रवरी की रात अमृतसर में उतरेगा. बताया गया कि इनमें से ज़्यादातर लोग हरियाणा के हैं.

Advertisement

(न्यूज़ एजेंसी PTI के इनपुट के आधार पर)

वीडियो: संसद में आज: डिपोर्ट किए गए प्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर संसद में हंगामा

Advertisement