The Lallantop

बोनी कपूर के साथ वायरल वीडियो पर पांच महीने बाद उर्वशी रौतेला ने चुप्पी तोड़ी

वीडियो वायरल होने के बाद बोनी कपूर को काफी कुछ कहा गया था.

Advertisement
post-main-image
उर्वशी ने कहा कि वीडियो रातोंरात वायरल हो गया और उनका फोन सात दिन तक लगातार बजता रहा.

स्टार्स की जिंदगी में एक बड़ी दिक्कत रहती हैं. कोई कॉन्ट्रोवर्सी जो उनसे जुड़ी हो, उसे लेकर उनसे अनिश्चित काल तक सवाल किए जाते हैं. ऐसा ही उर्वशी रौतेला के साथ हुआ. दरअसल करीब पांच महीने पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में वो बोनी कपूर के साथ थीं. वीडियो में बोनी कपूर उर्वशी को बैक साइड पर छूते नजर आते हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. और लोगों ने इसे लेकर बोनी कपूर को भी ट्रोल किया.

Advertisement

उस वक्त उर्वशी ने टि्वटर ट्रोल्स को लताड़ा था. उन्होंने लिखा था,

'एक मशहूर अखबार ने ये न्यूज छापी है. तुम लोग अब महिला सशक्तिकरण और आजादी की बात मत करना. तुम लोगों को ये भी नहीं पता है कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है.'

'वो वीडियो रातों-रातों वायरल हो गया. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. मैं उनकी एक फिल्म में काम करने वाली थी, जिसे वह (बोनी कपूर) सुपरस्टार अजीत के साथ बनाने वाले थे. ये एक तमिल फिल्म थी, जिसे मैं डेट्स की वजह से नहीं कर सकी. तो मैं उन्हें पहले से जानती थी. लेकिन मैं उनके साथ फिल्म नहीं कर पाई, इसका ये मतलब नहीं कि मेरा उनके (बोनी कपूर) साथ कोई रिश्ता नहीं. मैं जिस शादी में गई थी, उस समय वह (बोनी कपूर) भी वहीं मौजूद थे. वो शख्स भी साथ खड़ा था, जिसकी शादी थी. और हम फोटो क्लिक करा रहे थे. मुझे फोटोग्राफी के एंगल के बारे में नहीं मालूम है, जिस तरह से फोटो ली गई है. लेकिन ये बहुत अजीब था. इस बात का बतंगड़ बन गया. मेरा फोन 7 दिनों तक लगातार बजता रहा. जो भी दिखाया गया, ऐसा कुछ नहीं था.'

Advertisement
अब करीब पांच महीने बाद उर्वशी ने इसके बारे में बात की है. उर्वशी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, उर्वशी ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने बोनी कपूर से बात भी की. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा. वह कहती है कि निश्चित तौर पर उनके लिए भी ये बहुत अजीब रहा होगा.
देखें वीडियो- 'ड्रग्स पार्टी' के आरोप पर विकी कौशल ने खुलकर बात की, बताया कि उस रात क्या हुआ था

Advertisement
Advertisement