The Lallantop

यूपी: रेलवे अधिकारी की बेटी ने ही अपनी मां और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी!

बाथरूम पर लिखा 'डिसक्वालिफाइड ह्यूमन.'

Advertisement
post-main-image
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आर डी बाजपेयी के बंगले पर पत्नी और बेटो की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. फोटो: India Today/Ashish Srivastava
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से डबल मर्डर की ख़बर आई. इसके बाद आने वाली जानकारी और भी चौंकाने वाली हैं. 29 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के पास ये घटना हुई. हाई सिक्योरिटी ज़ोन वाले थाना गौतम पल्ली क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी में रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेई की पत्नी मालती और उनके बेटे सर्वदत्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाद में पुलिस ने बताया कि रेलवे अधिकारी की नाबालिग बेटी ने ही ये हत्याएं की हैं. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डीजीपी एचपी अवस्थी समेत पुलिस की टीम पहुंची. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. तलाशी और पूछताछ के दौरान लड़की की मनोस्थिति को लेकर कई खुलासे हुए. पुलिस ने कहा कि लड़की डिप्रेशन में थी. लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा,
रेलवे अधिकारी की नाबालिग बेटी ने ही अपनी मां और भाई को मारा. उसने अपराध कबूल किया है. उसने अपने हाथ पर रेजर से कई निशान कर रखे थे. वो डिप्रेशन में है और उसे चाइल्ड प्रोटेक्शन होम भेजा जाएगा.
'डिसक्वालिफाइड ह्यूमन' पुलिस को घर की तलाशी के दौरान कई अजीबोगरीब चीजें दिखीं. नाबालिग लड़की ने बाथरूम के शीशे पर जैम से 'डिसक्वालिफाइड ह्यूमन' लिखा था और शीशे के बीच में गोली का निशान था. इसके अलावा पुलिस को घर की दीवारों पर कई इमोजी मिले, जिसमें रोने की आकृतियां बनी थीं. लड़की निशानेबाजी चैंपियन रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की निशानेबाजी में ट्रेंड है और 10 मीटर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेती थी. उसने राज्य स्तर और जूनियर राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं. इसी वजह से घर पर पिस्टल रखने का लाइसेंस मिल गया था. वो लोरेटो स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा है. उसका भाई सर्वदत्त गोमीतनगर के संस्कृत विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन कर रहा था. डिप्रेशन हादसे की वजह  पुलिस ने कहा कि घटना के बाद पूछताछ में लड़की अजीबोगरीब बातें कर रही थी. उसके हाथ में कोहनी तक पट्टी बंधी थी. जब इसे खुलवाया गया तो कई निशान मिले, जिसमें कई पुराने थे. पुलिस ने लड़की के डिप्रेशन को घटना की वजह बताया है. कहा गया कि उसने खुद ये निशान ब्लेड या रेज़र से बनाए थे. मनोचिकित्सक की मदद से उससे पूछताछ की जा रही है.
CMO के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की मौत का जिम्मेदार कौन?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement