अनुराग कश्यप और अनिल कपूर के बीच ट्विटर वार जारी है. दोनों एक दूसरे के हर ट्वीट पर बैक-टू-बैक रिप्लाई भी कर रहे हैं. फिल्मों की कमाई से लेकर पर्सनल अटैक्स भी काफी हुए हैं. पर ये सब शुरू कहां से हुआ, आइए जानते हैं-
अनुराग कश्यप और अनिल कपूर अपनी फिल्म वाली लड़ाई ट्विटर तक ले गए
ट्वीट के बदले ट्वीट की कहानी बहुत लंबी और विचित्र है.

दरअसल, अनिल कपूर ने एक ट्वीट किया. लिखा-
मैंने ये पहले भी कहा है और एक बार फिर कहूंगा क्योंकि वो बिलकुल इसे डिजर्व करते हैं. दिल्ली क्राइम टीम को बधाई! अच्छा लगा कि हमारे लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है.
इसी पर अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट किया. उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा-
अच्छा लगा ये देखकर कि डिजर्विंग लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. वैसे आपका ऑस्कर किधर है? नहीं? अच्छा... नॉमिनेशन?
आप ऑस्कर के सबसे करीब आए और टीवी पर 'स्लमडॉग मिलियनेयर' जीते. #तुमसे ना हो पाएगा.फिर अनुराग ने लिखा-
फिल्मों के लिए दूसरी पसंद होने के मामले में किंग कहते हैं. क्या आप इस फिल्म के लिए भी दूसरी पसंद नहीं थे?
इसका जवाब देते हुए अनिल कपूर ने लिखा-
मैं दूसरी पसंद हूं या पहली, मुझे फर्क नहीं पड़ता. काम-काम है. तुम्हारे जैसे काम ढूंढते वक्त बाल तो नहीं नोचने पड़ते. #एक्टर लाइफ
सिलसिला यहीं नहीं रुका. अनुराग कश्यप ने फिर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-
सर आप तो बालों के बारे में बात मत करिए. आपको तो अपने बाल के दम पे ही रोल्स मिलते हैं. #बाल बाल बालों #दी जंगल लाइफ
बेटा, तुम्हें मेरी तरह करियर बनाने के लिए सीरियस स्किल्स की आवश्यकता है. ऐसे नहीं चल रही हमारी गाड़ी 40 साल से.फिर अनुराग कश्यप ने एक फिल्मों के कोलाज़ के साथ ट्वीट किया. लिखा-
सर हर 40 साल पुरानी गाड़ी को विंटेज नहीं कहते. कुछ को खटारा भी रहते हैं. #रिटायरमेंट कॉलिंग
अबे मेरी गाड़ी 40 साल चली तो चली, तेरी तो अभी तक गैराज से ही नहीं निकली है. #द नेशन हैज़ स्पोकनफिर अनुराग ने लिखा कि
अगर गाड़ी रेस 3 की हो तो इससे अच्छा है कि वो गैराज में ही रहे.
तब अनिल ने लिखा-
# नेवर फॉर्गेट
बॉम्बे वेलवेट ने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ की कमाई की थी
रेस 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई की थी.
और लास्ट ट्वीट करते हुए अनुराग कश्यप ने एक फोटो शेयर की, जिसमें अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और विधु विनोद चोपड़ा हैं. और लिखा
ठीक है सर, गुड बाय, रोइए मत.
मेरे रोने का सिर्फ एक कारण है कि मैं इस फिल्म को आपके साथ करने के लिए सहमत हूं. लेकिन चिंता मत करो, मैं आखिरी बार हंसने जा रहा हूं.फिर अनिल कपूर ने आखिरी ट्वीट करते हुए लिखा-
इनकी इस धूमधड़ाक बातचीत के बीच लोगों ने भी मजे लिए, कई मीम्स भी बना दिए. और तो और #KashyapVsKapoor भी ट्रेंड होने लगा. पर ये कोई तू-तू मैं-मैं वाली कोई बातचीत नहीं थी. दरअसल, एक फिल्म के प्रमोशन को लेकर ऐसा किया जा रहा है, ऐसा लोगों ने कहा.
अब ये #AKvsAK है क्या?
नेटफ्लिक्स पर AK vs AK एक फिल्म आ रही है. एक घंटे 48 मिनट की इस फिल्म के बारे में जो नेटफ्लिक्स पर लिखा है, उसके मुताबिक, एक फिल्म स्टार के साथ सार्वजनिक रूप से विवाद के बाद, एक बदनाम निर्देशक एक्टर की बेटी को किडनैप कर लेता है. उसी बेटी को ढूंढने के दौरान जो-जो होता है, उसे फिल्माया गया है. इसमें अनुराग एक बदनाम फिल्म निर्माता की भूमिका निभा रहे हैं, तो एक्टर की भूमिका में हैं अनिल कपूर, जिनकी बेटी का अपहरण हुआ है. और इसे डायरेक्ट किया है विक्रमादित्य मोटवानी ने. ये रिलीज़ कब होगी, अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है. पर इस तरह हो रहे यूनिक प्रमोशन से लगता है कि जल्द ही फिल्म सामने आने वाली है.