रविवार, 18 अक्टूबर की सुबह से मोबाइल फोन कंपनी शिओमी चर्चा में रही. ट्विटर पर भी भयंकर ट्रेंड हुआ. शिओमी यूजर्स ने भर-भर कर सवाल दागे. पर कंपनी की तरफ से ट्विटर पर कोई जवाब नहीं आया. पर ऐसा क्या हुआ, कि शिओमी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. जानते हैं-
Xiaomi के वेदर ऐप पर अरुणाचल प्रदेश न दिखने को लेकर ट्विटर यूजर्स ने बवाल काट दिया
लोगों ने भर-भर कर सवाल दागे, पर जवाब नहीं मिला!
Advertisement

Xiaomi के वेदर ऐप पर अरुणाचल प्रदेश और उसके कोई भी शहर दिखाई नहीं दे रहे. ऐसा ट्विटर यूजर्स का दावा है.
Advertisement
यूजर्स के ट्वीट के मुताबिक, शिओमी फोन के ऑफिशियल वेदर एप पर अरुणाचल प्रदेश और ईटानगर सर्च करने पर - नो रिजल्ट फाउंड लिखकर आ रहा है. नागालैंड लिखने पर भी नो रिजल्ट फाउंड दिखाई दे रहा है.
Advertisement
लोगों ने शिओमी को टैग करके जवाब मांगा. पर उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कोई जवाब नहीं आया. लोगों ने #boycottxiaomi ट्रेंड भी शुरू कर दिया. दूसरे कंपनी के फोन के स्क्रीनशॉट शेयर करके कम्पेयर करने लगे कि फलाना में तो दिखा रहा है, पर शिओमी में नहीं.
Advertisement
CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी भी फोन में वेदर ऐप का डेटा किसी तीसरी पार्टी के वेदर कंपनी द्वारा मुहैया कराया जाता है. AccuWeather.com कंपनी वनप्लस और शिओमी समेत कुछ अन्य को डेटा मुहैया कराती है. पर शिओमी पर अरुणाचल प्रदेश न दिखने वाली समस्या डेटा प्रोवाइडर की तरफ से नहीं है. क्योंकि AccuWeather.com पर ईटानगर दिखाई दे रहा है. शिओमी चाइनीज़ कंपनी है. बीजिंग में इसका हेडक्वार्टर है. अप्रैल, 2010 में इसकी स्थापना लेई जुन ने की थी. 2014 में ये कंपनी भारत में आई. और हैदराबाद के श्री सिटी में पहला मैन्युफैक्चरिंग युनिट शुरू की थी. जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी की 30 फिसदी हिस्सेदारी है.हम ये साफ करना चाहते हैं कि हमारे डिवाइस पर जो वेदर ऐप है, वो थर्ड पार्टी से डेटा इस्तेमाल करते हैं. हम समझते हैं कि कई स्थानों के लिए, मौजूदा ऐप पर मौसम संबंधी डेटा उपलब्ध नहीं है. यह हमारे ऐप पर एक टेक्निकल एरर है. हम अपने यूजर्स के लिए ऐप को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.