The Lallantop

राम रहीम की भौकाली महंगी गाड़ियों का सच जानिये

बहुत चीप आदमी है ये तो!

post-main-image

"बाबा जी भारी हैं. हम उनके आभारी हैं."

सीरियल आता था FIR. फिर नहीं, एफ़आईआर. उसमें इन्स्पेक्टर चौटाला थीं. उनके साथ किकू शारदा थे. फ़नी सीरियल था, ऐसा कुछ लोग कहते थे. उसी की ये एक लाइन है. एक महिला जो महापुजारिन थी और किसी बाबा की भक्त थी. बाद में बाबा का क्या हुआ, अपने को नहीं मालूम. शायद जेल चला गया होगा. क्यूंकि बाबाओं का आज कल यही हो रहा है. ताज़ा उदाहरण है पतली पिन के लव चार्जर यानी राम रहीम सिंह इंसान. असली नाम बताया जा रहा है गुरमीत सिंह.
बाबा जी भारी तो थे ही, उनके कई लोग आभारी भी थे. लेकिन बाबा भौकाली भी थे. भयानक भौकाली. बाबा कॉन्सर्ट करते थे. बाबा ने फ़िल्में बनाईं. बाबा ने गाने बनाये. बाबा 'जिए और मरे देश के लिए'. बाबा ने वो सब कुछ किया जिसे बैटमैन देख जलन से ही मर जाए. टोनी स्टार्क तो अपने सूट फूंक दे. बाबा ने खूब कमाल किये. असली जीवन में भी और फ़िल्मों में भी. असली जीवन में जो किया उसके लिए लगी बीस की. लेकिन फ़िल्मों में जो किया वो भयानक था. बाबा जी का जो एक जो बड़ा फ़ीचर था वो थी उनकी गाड़ियां! गजब गाड़ियां! कार, बाइक सब! उसकी गाड़ियां देखकर ऊपर पॉल वॉकर की आत्मा तड़पती होगी.
paul walker ram rahim msg

 
लेकिन एक-एक करके बाबा की जो असलियत सामने आ रही है वो मज़ेदार है. फ़िल्मों से भी ज़्यादा. डायलॉग से भी ज़्यादा. उनके गाने 'ड्रग्स न लेना' से भी ज़्यादा मज़ेदार.
बाबा की गाड़ियों के बारे में जो मालूम चला है वो कुछ ऐसा है:
#1 बाबा के पास बुगाटी वेरॉन हुआ करती थी. जब उसकी चेसिस देखी गई तो मालूम चला कि वो असल में हॉन्डा एकॉर्ड थी.
#2 बाबा की मर्सिडीज़ बेंज़ असल में अन्दर से हुंडई सैंट्रो थी.
benz santro
सैंट्रो और बेंज़

#3 उनकी एक गाड़ी हमर जैसी थी. वो असल में क्या थी ये मालूम नहीं चल पाया. शायद असेम्बल हुई है.
#4 एक हरे और बैंगनी रंग की गाड़ी थी. भौकाली लगती थी. लगता था उसमें एक लीटर पेट्रोल भी सवा लाख का पड़ता होगा. लेकिन मालूम चला कि वो मारुती सुजुकी की जिप्सी थी.
msg ram rahim car

#5 एक पियाजियो का स्कूटर और हॉन्डा करिज़्मा का मिक्सचर बनाकर एक दुपहिया गाड़ी बनाई जिसे उसने एग्रोजेटर नाम दिया.
MSG Ram Rahim bike 2

 
#6 एक नैनो गाड़ी को उसने मोडिफ़ाय करवाके भौकाली बना दिया. उसपर लिख दिया 'साहिब-ए-दिल'.
ram rahim car MSG

ऐसा नहीं है कि बाबा भौकाली के पास खाली फर्जीफिकेशन वाला मामला था. बाबा भौकाली के पास हरे रंग की रेंज रोवर और हार्ले डेविडसन भी थी. लेकिन बाकी टाइम में बाबा भौकाली इन कंसेप्ट कार का इस्तेमाल करते थे. यही सस्ती कारें जिन्हें वो मोडिफ़ाय करवा के भौकाल टाइट करते थे.


 ये भी पढ़ें:

प्रियंका तनेजा उर्फ़ हनीप्रीत: गुरमीत की 'गुड्डी', जिसके बिना उसका एक मिनट भी नहीं कटता

गुरमीत राम रहीम हज़ारों लोगों का मास सुसाइड करवाने वाला था?