The Lallantop

आदिवासी सम्मान समारोह में अफसरों ने कुर्सियां भर दीं, आदिवासियों को ही ज़मीन पर बैठा दिया!

कार्यक्रम में उपराज्यपाल और सीएम दोनों मौजूद थे. जब हंगामा हुआ तब कुर्सियों की व्यवस्था की गई.

post-main-image
पुडुचेरी में एक कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति के कम से कम 50 लोगों को फर्श पर बैठना पड़ा. (फोटो: इंडिया टुडे)
author-image
प्रमोद माधव

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) में आदिवासियों के लिए आयोजित एक सम्मान समारोह में उन्हें फर्श पर बैठाए जाने की खबर है. इंडिया टुडे के प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान सारी कुर्सियां अधिकारियों से ही भर गई थीं. और जिनके सम्मान के लिए कार्यक्रम था, उनके ही बैठने के लिए जगह नहीं बची थी. बताया जा रहा है कि इसके बाद कार्यक्रम में आए आदिवासी लोगों को जमीन पर बैठा दिया गया था.

15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर पुडुचेरी के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने एक कार्यक्रम रखा था. आदिवासियों के इस सम्मान समारोह में पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री एन रंगासामी मुख्य अतिथि थे. 

रिपोर्ट के मुताबिक जहां ये कार्यक्रम हो रहा था, वहां सिर्फ 300 लोगों के बैठने की जगह थी. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल सरकारी अधिकारियों से ही भर गया था. इसके बाद अनुसूचित जनजाति के लगभग 50 लोगों के बैठने की जगह नहीं बची और उन्हें फर्श पर बैठने को मजबूर होना पड़ा. इस वजह से कार्यक्रम में हंगामा शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें- आदिवासी महिला को कपड़े उतार कर पीटा, सड़क पर दौड़ते वीडियो वायरल, BJP MLA की पत्नी घेरे में

जब आदिवासियों को जमीन पर बैठाए जाने की सूचना उपराज्यपाल और CM को मिली, तब तुरंत जिला कलेक्टर को आदिवासियों के लिए कुर्सियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. करीब 15 मिनट के हंगामे के बाद कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ.

पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के ऑफिस की ओर से जारी एक बयान में इस घटना पर नाराजगी जाहिर की गई है. बयान में कहा गया है कि इस मामले में संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

ये भी पढ़ें- एक्सीडेंट में साथी की हुई थी मौत, आदिवासी बुजुर्ग सदमे में था, BJP नेता जाकर चप्पलों से पीटने लगा

वीडियो: सीधी पेशाबकांड के पीड़ित आदिवासी इस हाल में मिले, शिवराज सरकार के वादों की पोल खुल गई