मोटापे का इलाज कराने के बजाय उसे USP बनाना एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की जान ले गया. तुर्की के एफेकान कुल्टूर टिक टॉक पर एक चर्चित इंफ्लुएंसर बन गए थे. इसकी दो वजहें थीं. एक, मोटापे के चलते उनका बढ़ता आकार. दो, मोटापे से बेपरवाह होकर ‘मुकबांग’ वीडियो बनाना. इन दोनों के जरिये एफेकान कुल्टूर टिक टॉक स्टार तो बन गए, लेकिन ज्यादा जी नहीं पाए. बीती 7 मार्च को उनकी मौत हो गई. वो सिर्फ 24 साल के थे (TikTok star dies of obesity).
सोशल मीडिया स्टार बनने के लिए लाइव वीडियो में खूब खाया, 24 साल की उम्र में मोटापे से हुई मौत
तुर्की के टिक टॉक स्टार एफेकान कुल्टूर काफी समय से मोटापे से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. इसके बावजूद वे खाने के वीडियो बनाते थे. बाद में उनकी हालत बिगड़ गई. वो पिछले तीन महीनों से अस्पताल में भर्ती थे. कुल्टूर ने आखिरी बार आठ महीने पहले YouTube पर पोस्ट किया था.


कुल्टूर काफी समय से मोटापे से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. इसके बावजूद वे खाने के वीडियो बनाते थे. बाद में उनकी हालत बिगड़ गई. वो पिछले तीन महीनों से अस्पताल में भर्ती थे. कुल्टूर ने आखिरी बार आठ महीने पहले YouTube पर पोस्ट किया था. वहीं टिक टॉक फ़ीड पर 15 अक्टूबर को उन्होंने आखिरी मुकबांग वीडियो अपलोड किया था. इंडिया टुडे ने न्यूयॉर्क पोस्ट के हवाले से बताया कि उस वीडियो में कुल्टूर ने बताया था कि वो अपने खाने में नमक कम कर रहे हैं.
कुल्टूर अपने टिक टॉक वीडियो में बहुत ज्यादा खाना खाने के लिए फेमस थे. इसकी वजह से उन्हें मोटापे से जुड़ी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं. रिपोर्ट के मुताबिक गिरते स्वास्थ्य के कारण वो खुद से चलने-फिरने में असमर्थ हो गए थे. उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि वो पिछले साल अपनी मां की मृत्यु के बाद उनकी विदाई के लिए कब्रिस्तान भी नहीं जा सके.
कुल्टूर का ये केस अपनी तरह का कोई पहला मामला नहीं है. जुलाई 2024 में एक और ‘मुकबांग स्टार’ पैन शियाओटिंग की मृत्यु हुई थी. उन्होंने 10 घंटे के फूड चैलेंज से जुड़ी लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान पेट दर्द की शिकायत की थी. बाद में उनकी मौत की खबर आई. शियाओटिंग फूड चैलेंज से जुड़ी स्ट्रीमिंग के लिए फेमस थीं, जहां वो अक्सर घंटों तक खाना खाती रहती थीं.
'मुकबांग' वीडियो क्या हैं?ये ऐसे वीडियोज हैं, जहां होस्ट अपनी ऑडियंस के साथ बातचीत करते हुए बड़ी मात्रा में खाना खाते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे वीडियोज को सबसे पहले दक्षिण कोरिया में लोकप्रियता मिली थी. लेकिन इसे दुनिया के अन्य हिस्सों के ऑनलाइन कॉन्टेंट क्रिएटर्स ने भी जल्दी ही अपना लिया.
मुकबांग वीडियो अक्सर लाइव-स्ट्रीम किए जाते हैं. कुछ पहले से रिकॉर्ड किए जाते हैं. इनमें होस्ट को फास्ट फूड से लेकर घर में पकाए गए खाने तक, अलग-अलग तरह के फूड आइटम्स खाते हुए दिखाया जाता है.
वीडियो: टिकटॉक बैन होने के बाद 'टिकटॉक स्टार्स' का रिएक्शन क्या है?











.webp)





.webp)
