The Lallantop

F.R.I.E.N.D.S: एडिक्शन की तरह चढ़े, ये वो वाइन पुरानी है

एक यूट्यूब चैनल के दो लोग F.R.I.E.N.D.S की कहानी समझा रहे हैं. हिंदी में.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
F.R.I.E.N.D.S केवल एक सिटकॉम नहीं है. एक धर्म है. एक कल्चर है. इसीलिए भले ही ये सीरियल 2004 में ख़त्म हो गया हो, लोग आज भी बहुत हौंक के इस शो को देखते हैं. 2004 में जब इसका आखिरी एपिसोड ऑन एयर हुआ था, ये हिस्ट्री में सबसे ज्यादा देखा गया सीज़न फिनाले बन गया था. 
F.R.I.E.N.D.S की कहानी ये है कि 6 दोस्त हैं. चैंडलर, जोई, मोनिका, रौस, रेचल और फीबी. न्यूयॉर्क के मैनहैटन में रहते हैं. एक कॉफ़ी शॉप है 'द सेंट्रल पर्क.' सब लोग हर शाम  वहां इकट्ठे होते हैं. कभी-कभी तो सारा दिन वहीँ बैठे रहते हैं. बोलते-बतियाते हैं. सबकी अपनी जिंदगियां हैं. अलग-अलग भी. और आपस में उलझी हुई भी. जो भी F.R.I.E.N.D.S के फैन्स हैं वो सीरीज के साथ ट्रिविया भी हंचक कर पढ़ते रहते हैं. जैसे वो वाला एपिसोड याद है जब शुरुआत के क्रेडिट्स में सबके सरनेम के आगे 'आर्कीट' लगा था. जैसे जेनिफ़र ऐनिस्टन 'आर्कीट', डेविड शिमर 'आर्कीट', कोर्टनी कॉक्स 'आर्कीट'. ये छठे सीजन का पहला एपिसोड था. जब पहली बार ये एपिसोड ऑन एयर हुआ था लोग कन्फ्यूज्ड थे. फिर पता चला कि कोर्टनी कॉक्स जो मोनिका गेलर का रोल प्ले करती थीं. उन्होंने सीजन के ब्रेक के दौरान डेविड आर्कीट से शादी कर ली थी. क्रेडिट में उनके नाम के साथ 'आर्कीट' जोड़ा जाना था. बाकी के पांचों ऐक्टर्स ने कहा कि हम लोग काहे मज़े नहीं लेंगे. सबने उस एक एपिसोड के लिए अपने नाम के आगे 'आर्कीट' सरनेम लगा लिया. इसी तरह ही हज़ारों बातें हैं. हज़ारों किस्से हैं F.R.I.E.N.D.S के. हमने ये सिटकॉम देखना शुरू किया था 2008 में. जब पहली बार हॉस्टल गए थे. फिर ऐसी लत लगी. एक-एक रात में  पूरे के पूरे सीजन निपटा देते थे. डायलॉग तो ऐसे रटे हुए हैं कि हर रियल लाइफ सिचुएशन में फिट हो जाते हैं. एक यूट्यूब चैनल है 'पन सीख कबाब'. एक नए वीडियो में उन्होंने फ्रेंड्स की कहानी हिंदी में सुनाई है. कविता के फॉर्म में. वैसे तो पूरी पोयम एवरेज है लेकिन कुछ लाइन्स अच्छी हैं. जैसे
रौस एंड रेचल खेलते रहते हैं ऑन एंड ऑफ चैंडलर करते सफाई अंडर मोनिका का खौफ फीबी बजाए बजा, चैंडलर मारे जोक रौस की सौतन सुज़न है, जोई इज ऑलवेज ब्रोक
और भी हैं:
गलत लड़की का नाम पब्लिक में जब आप बुलाते हैं (रौस)  डैडी जी आपके लास गेगास में गाना गाने हैं (चैंडलर के पापा)
https://www.youtube.com/watch?v=5WkgSyuiyfA लो, अब फिर से F.R.I.E.N.D.S के सारे सीजन देखने का मन कर गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement