तीन सदी पहले का एक राजा. जिसकी तस्वीर 2023 में लहराई जाती है या सोशल मीडिया पर स्टेटस शेयर किया जाता है, तो मसला कानून-व्यवस्था का बन जाता है. पथराव होने लगता है. तोड़फोड़ होने लगती है. पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ती है. इस राजा के बरख्श एक और राजा को खड़ा किया जाता है और मामला अस्मिता और पहचान का बन जाता है. आज बात करेंगे महाराष्ट्र की. जहां पिछले कुछ दिनों में औरंगज़ेब को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. आज कोल्हापुर में तोड़फोड़ और पथराव तक हो गई. राजनीतिक साजिशों की बात हो रही है और हुक्मरानों का कहना है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में औरंगज़ेब का गुणगान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.