The Lallantop

जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, कम से कम 10 की मौत

आतंकियों ने बस पर हमला किया. बस पर फायरिंग की गई. जिसके बाद संतुलन खोकर बस खाई में गिर गई.

Advertisement
post-main-image
शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौटते समय आतंकियों ने बस पर हमला किया. (Photo- X)

जम्मू-कश्मीर में रियासी में बड़े आतंकी हमले की खबर सामने आई है. श्रद्धालुओं से भरी एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया है. हमले के बाद बस खाई में गिर गई. न्यूज़ एजेंसी ANI ने रियासी के जिलाधिकारी के हवाले से इस बात की पुष्टि की है इस हमले में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रियासी की SSP मोहिता शर्मा ने हमले की जानकारी देते हुए बताया है कि-

Advertisement

आतंकी घात लगाकर बैठे थे. आतंकियों ने बस पर फायर किया. बस पर शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी. हमले के बाद बस के ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और बस खाई में गिर गई. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. 33 लोग घायल हुए हैं. 

रियासी की SSP का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त बस के श्रद्धालु किस राज्य से थे अब तक इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि हमले के बाद शिवखोड़ी मंदिर को सुरक्षित कर लिया गया है. पूरे इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. 

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि शिव खोरी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ. फायरिंग के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और वो खाई में गिर गई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दो नकाबपोश आतंकवादियों ने कंडा चंडी मोड़ के पास गोलीबारी की.

Advertisement

बताया जाता है कि जिस इलाके में हमला हुआ वहां आतंकी गतिविधियां पहले भी देखी गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकियों का एक समूह राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है. हमले की जानकारी मिलने के बाद बचाव अभियान जारी है. पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं.

वीडियो: पुंछ आतंकी हमले में एयरफोर्स के जवान की मौत, चार घायल, किस समूह का हाथ निकला?

Advertisement