धार: जुलूस पर पत्थरबाजी के बाद बलवा, 24 धरे गए
मध्य प्रदेश में धार शहर उत्पात का नया अड्डा बना हुआ है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
मनावर में मंगलवार को शौर्ययात्रा निकली थी. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर. भारी भीड़ थी. शाम साढ़े चार बजे कुछ गाली गलौज हुई. मां बहन करने के बाद उस पर उचक्कों ने कर दी पत्थरबाजी. भगदड़ मच गई. और हो गया बवाल. आगजनी होने लगी. बस, बाइक सबसे पहले रोड पर मिलते हैं. उन पर आग उलीची गई. दुकानें जो रास्ते में मिली, उनका भी वही हाल. एक ASI और दो सिविलियन घायल मिले. प्रशासन को होश आया तो लगा दी धारा 144. अब हाल ये है कि पुलिस फोर्स लगी पड़ी है. 24 बलवाई अरेस्ट हो गए हैं. हालात कंट्रोल में हैं. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर. वो कहे हैं कि जुलूस शांति से जा रहा था. कुछ लोगों ने उस पर पथराव किया जिसकी वजह से ये हुआ. बलवाइयों से अच्छे से निपटा जाएगा. कर्री सजा मिलेगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement