The Lallantop

अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी में निकला कैश ही कैश, 100 करोड़ की संपत्ति बरामद!

Shiv Balkrishna के घर और ऑफिस से Anti Corruption Bureau की टीम को 40 लाख कैश के अलावा दो किलो सोना, 60 महंगी घड़ियां, प्रोपर्टी के पेपर्स, 14 फोन, 10 लैपटॉप और कई इलेक्ट्रॉिनिक सामान मिले हैं.

Advertisement
post-main-image
ACB की छापेमारी में 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)

तेलंगाना एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 24 जनवरी को एक नगर नियोजन अधिकारी से जुड़े घर और कार्यालयों पर छापा मारा. छापेमारी में 40 लाख रुपये कैश और 100 करोड़ की संपत्ति मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है. अधिकारी का नाम है- शिव बालकृष्ण (Shiv Balkrishna). न्यूज एजेंसी PTI ने ACB के सूत्रों के हवाले से बताया है कि शिव बालकृष्ण से जुड़े ठिकानों पर ACB की 14 टीम छापेमारी कर रही हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जब्त की गई संपत्ति में सोना, फ्लैट और बैंक में जमा पैसे शामिल हैं. NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में 40 लाख कैश के अलावा दो किलो सोना, 60 महंगी घड़ियां, प्रॉपर्टी के पेपर्स, 14 फोन, 10 लैपटॉप और कई इलेक्ट्रॉनिक सामान भी मौजूद हैं.

एंटी करप्शन ब्यूरो अब बालकृष्ण के बैंक लॉकर्स और अन्य बेनामी संपत्तियों की जांच कर रहा है.

Advertisement
कौन हैं Shiv Balkrishna? 

शिव बालकृष्ण तेलंगाना स्टेट रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (TSRERA) के सेक्रेटरी हैंं. साथ ही वो हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) के डायरेक्टर भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: TMC नेता के घर छापा मारने पहुंची ED की टीम पर हमला हुआ, अब CRPF की फौज लेकर पहुंच गई?

ACB की टीम ने सुबह 5 बजे तलाशी शुरू की थी. लगभग 20 जगहों पर तलाशी ली जा चुकी है. NDTV के मुताबिक, HMDA और TSRERA के कार्यालयों की भी तलाशी ली गई है. इसके अलावा बालकृष्ण से जुड़े कई अन्य ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं. उनके कुछ रिश्तेदारों के यहां भी ACB की टीम पहुंची है.

Advertisement

बालकृष्ण पर आरोप है कि उन्होंने कई रियल एस्टेट कंपनियों को परमिट देने के लिए उनसे करोड़ों रुपये लिए. अब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रही है. इस छापेमारी में 100 करोड़ से अधिक के बेनामी संपत्तियों को जब्त किया गया है.

जब छापे में मिले थे 300 करोड़

इससे पहले एक और छापेमारी में बड़ी मात्रा में जब्ती की गई थी. पिछले साल 6 दिसंबर को ओडिशा के भुवनेश्वर में कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था. इस छापेमारी की खूब चर्चा हुई थी. क्योंकि साहू के ठिकानों से 351 करोड़ कैश बरामद हुए थे. इन पैसों को गिनने के लिए 80 लोगों की टीम को 5 दिनों तक काम करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: धीरज प्रसाद साहू के ठीकानों पर छापेमारी की पूरी कहानी विस्तार से जानें

वीडियो: IT Raid में मिला 350 करोड़ रुपए कैश किसका? कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने कैमरे पर क्या खुलासा किया?

Advertisement