तस्वीर: लॉकडाउन के बाद डिज्नीलैंड खुलने की तस्वीरें आपको खुश कर देंगी
डर की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती ना, इसलिए खेल से थके लोग फिर निकल पड़े हैं खेलने.
Advertisement

तस्वीरें एपी से साभार.
थक गए थे शायद, मौत से चूहे बिल्ली का खेल खेलते-खेलते. महीनों से दीवारों में बंद होकर बहुत दिया झांसा बिल्ली को.
Advertisement
कोशिशें भी बहुत हुईं कि बिल्ली के गले में बांध जाए कोई घंटी. लेकिन डर की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती ना, इसलिए खेल से थके लोग फिर निकल पड़े हैं खेलने.
खुले नीले आसमान के नीचे खुल के हो रही है धमाचौकड़ी. मास्क के भीतर ही सही, लेकिन मुस्कुराहटें कैद हो रही हैं मोबाइल के फ्रंट कैमरे में.
Advertisement
हवा में उड़ता नन्हा मुन्ना हाथी जैसे नाप डालेगा सारा आसमान अपने पंखों से. और उस की पीठ पर सवार है बच्चों का दुलारा मिकी माउस. गोल चक्कर में रास्ता दिखाता प्यारा सा खिलंदड़ चूहा.
काश कि ऐसे ही हाथी की पीठ पर उड़ चलते हम सब कहीं दूर. जहां गलियों में दबे पांव महामारी की बिल्ली ना घूम रही होती. जहां ना होता पंजों का डर और मिल सकते सब एक दूसरे के गले. प्यार से पीठ थपथपा के हाल पूछते, हाल सुनाते.
लेकिन तितलियों और परियों वाली इस दुनिया की तस्वीर पर धूल जमी है. होते-होते ये तस्वीर भी साफ़ हो जाएगी. इसी दुनिया में ढूंढ लेंगे हम शायद दूसरी दुनिया.
Advertisement
वीडियो देखें: Tasveer: Lockdown के बाद Disneyland Hong Kong खुलने की Photos लंबे इंतज़ार के बाद आई Good News है