डेट्स के चक्कर में छोड़नी पड़ी फिल्म. फोटो - ट्विटर
इस साल क्रिसमस पर आमिर खान की फिल्म आनी थी. 'लाल सिंह चड्ढा'. बीच में कोरोना पैंडेमिक के बिन बुलाए आ जाने से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई. जिसकी बदौलत अब इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा. फिल्म के लीड में आमिर खुद है. बाकी कास्ट ना रिवील करते हुए बस दो और नाम सामने आए थे, करीना कपूर खान और विजय सेतुपति. पर अब इन दो नामों में से भी एक कम हो गया है. और वो हैं विजय सेतुपति.
बताया गया कि विजय को अपने सीन्स लॉकडाउन के बाद शूट करने थे. अक्टूबर के महीने में. डायरेक्टर अद्वैत चंदन और खुद आमिर भी इसके लिए उत्साहित थे. लेकिन सबके साथ-साथ कोरोना ने विजय का भी शेड्यूल खराब कर दिया.
लॉकडाउन के दौरान भी आमिर और अद्वैत विजय के साथ उनका किरदार डिस्कस करते थे. लुक्स पर भी काम शुरू हो गया था. जो तीनों को पसंद भी आ रहा था. बस लॉकडाउन खत्म होने की देर थी. हर कोई फिल्म के सेट पर लौटकर शूट करने को उत्साहित था. यहीं विजय के लिए समस्या खड़ी हो गई. दरअसल, कोरोना से पहले विजय कुछ फिल्मों के लिए शूट कर रहे थे. उनके कुछ हिस्से शूट हो चुके थे, पर कुछ बाकी थे. मल्टीपल प्रोजेक्ट्स की वजह से डेट्स मैनेज करना मुश्किल हो रहा था. मजबूरन, एक साथ लगातार कई स्टेट्स में शूट करना पड़ रहा था. दूसरी ओर, आमिर और अद्वैत पूरी कोशिश में जुटे थे कि अपना शेड्यूल थोड़ा एडजस्ट कर लें. ताकि विजय के लिए डेट्स मैनेज हो पाएं. तीनों ने इसपर बात भी की. पर जब कोई रास्ता ना निकला, तो विजय ने पीछे हटना ही बेहतर समझा. विजय के रिप्लेसमेंट पर मेकर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
बता दें कि फिल्म में करीना फीमेल लीड में नजर आएंगी. वो अपने हिस्से की शूटिंग अक्टूबर में पूरी कर चुकी हैं. 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का ऑफिशियल रीमेक है.