The Lallantop

फ्रिज नहीं सुधरवा सकती, इंसानों की मदद में बिजी हूं: सुषमा स्वराज

ट्विटर पर एक से एक परम बैठे हैं, एक विदेश मंत्री से फ्रिज की शिकायत करने पहुंच गए. जवाब भी मिल गया.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
ट्विटर पर एक से एक परम बैठे हैं, एक विदेश मंत्री से फ्रिज की शिकायत करने पहुंच गए. सैमसंग के रेफ्रीजरेटर की शिकायत की तो सुषमा स्वराज ने जवाब भी दे दिया. https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/742394908145655808?lang=hi ये कोई मोदीपल्ली वेंकट हैं, एक मेल का स्क्रीनशॉट लगाकर सैमसंग रेफ्रीजिरेटर की  शिकायत कर रहे थे. https://twitter.com/ModipalliVenkat/status/742393863634100225 हद होती है न, आदमी कोई सलीके का काम करे, किसी जरिये और लोग वहां भी अपनी वाली घुसा ही देते हैं. सुषमा स्वराज मदद करती ही हैं, ट्विटर से उन्होंने कई विदेश में फंसे लोगों की मदद की, पाकिस्तान से आई बच्ची की भी मदद की. माने कोशिश तो दिखती ही है न. अब  आप  इसे  खिल्ली उडाना मानिए या छोटी शिकायत. लेकिन लोग भी हद करते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement