The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

फेक न्यूज से परेशान हुए सुरेश चह्वाणके, फर्जी खबर फैलाने वालों को दे दी चेतावनी!

फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

post-main-image
फर्जी खबरों से परेशान हुए सुरेश चव्हाणके

फेक न्यूज एक गंभीर मामला है. ये तेजी से फैलती है और फिर जब तक कोई काउंटर आता है, ये अपना काम कर चुकी होती है. फेक न्यूज से कई बड़े सिलेब्रिटीज परेशान रहते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो पूरे दिन बाकियों को लेकर फर्जी खबरें फैलाते रहते हैं. अब बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय?' खुद ही फर्जी खबरों के फेर में फंस गए. ट्विटर पर ट्रेंड हुआ फेक न्यूज़ (Fake News). मामला जुड़ा था, सुदर्शन न्यूज़ चैनल और आये दिन घृणा फ़ैलाने के आरोपों के लिए मशहूर सुरेश चह्वाणके (Suresh Chavhanke Fake News About His Wife) से. 

इस बार बात उल्टी थी, सुरेश चह्वाणके फ़ेक न्यूज़ का शिकार हुए. इसके अलावा भी जो बातें चली वो बहुत ओछी थीं और नहीं होनी चाहिए थी. किसी ने सुरेश चह्वाणके के बारे में ही फर्जी खबर फैला दी. खबर भी ऐसी कि क्या ही कहें. मामले की जानकारी खुद सुरेश चह्वाणके ने ट्वीट कर दी. लिखा, ‘विरोधियों द्वारा फेक पोस्ट वायरल किया जा रहा है. मेरा परिवार मेरे जैसा ही कट्टर हिंदू है. मेरे साथ तर्कों और सिद्धांतों की लड़ाई हारने का यह लक्षण हैं कि विकृत मानसिकता वाले तत्त्व मेरे परिवार की बदनामी पर उतरे हैं. मैं उन सभी पर कानूनी कार्रवाई करूंगा.' देखें सुरेश चह्वाणके का ट्वीट… 

सुरेश के इस ट्वीट पर लोगों ने भी रिएक्शन दिए. एक ने लिखा कि तू दिनभर फेक न्यूज फैलाता है, तब नहीं समझ आता तुझे. आज समझ आया फेक न्यूज का प्रभाव?'

कुछ ने सपोर्ट भी किया. समर्थन में लोगों ने लिखा, इन लोगों के पास हम लोगों को जवाब देने के लिए कुछ भी नहीं होता तो बस फालतू का प्रोपेगेंडा बनाकर हमें बदनाम करने का कोशिश करते हैं और यदि हम उससे भी कमजोर नहीं होते तो हमारे परिवारों को टारगेट किया जाता है.'

कुल मिलाकर इस मामले पर भी लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. बाकी जो फर्जी खबर चलाई गई थी, वो अपमान करने के उद्देश्य से चलाई गई थी. सुरेश चह्वाणके की पत्नी के बारे में एक झूठी ख़बर थी. लव जिहाद के खिलाफ हल्ला बोल करने वाले सुरेश लव जिहाद का शिकार जैसी बातें लिखी गई थीं. किसी की आइडियोलॉजी कुछ भी हो, उस पर आरोप लगें कि खुद वो खबरों के नाम पर एक पार्टी का प्रचार करता है. नफरत फैलाने जैसे आरोप उस पर हों. समाज में खाई खोदने के आरोप उस पर लगें लेकिन ये बिल्कुल गलत है कि उसके परिवार को इस सबके बीच में लाया जाए. एक महिला के लिए ऐसी आपत्तिजनक बातें लिखी जाएं. कोई एक गलत काम करता हो तो पूरा समाज भी बैठ के अपराधी थोड़े बन जाएगा.  

वीडियो: सोशल लिस्ट: सुरेश चव्हाणके हुए फेक न्यूज के शिकार, परिवार पर पर्सनल अटैक क्यों करने लगे लोग?