दुनिया जिस पल का इंतजार कर रही थी, वो जल्द आने वाला है. पिछले नौ महीनों से अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी होने वाली है. अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी SpaceX का ड्रैगन कैप्सूल चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच गया है. इसी से विलियम्स और विल्मोर को वापस लाया जाएगा. शुक्रवार को अमेरिका की सरकारी स्पेस एजेंसी ‘नेशनल एयरोनॉटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (NASA) और स्पेसएक्स ने Crew-10 मिशन लॉन्च किया था.
Sunita Williams को लेने पहुंचा Elon Musk का 'ड्रैगन', कब लौटेंगी वापस?
Sunita Williams और Butch Wilmore को धरती पर वापस लाने के लिए SpaceX का ड्रैगन कैप्सूल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच गया है. NASA Crew-10 मिशन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की मदद करेगा. इस मिशन को सफल बनाने की जिम्मेदारी Elon Musk की स्पेस कंपनी स्पेसएक्स पर है.


सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर सिर्फ एक हफ्ते के लिए स्पेस स्टेशन गए थे. लेकिन जिस बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से ये दोनों अंतरिक्ष यात्री गए थे, उसमें तकनीकी खामी आ गई. इसकी वजह से दोनों बीते नौ महीने से स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, SpaceX Dragon स्पेसक्राफ्ट सुबह करीब 9:40 बजे स्पेस स्टेशन पहुंच गया.
Crew-10 टीम के अंतरिक्ष यात्रियों में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापानी स्पेस एजेंसी ‘एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी’ (JAXA) के ताकुया ओनिशी और रूसी स्पेस एजेंसी ‘Roscosmos’ के किरिल पेस्कोव शामिल हैं.
Crew-10 के अंतरिक्ष यात्री चार लोगों की जगह लेंगे जो पिछले कुछ समय से स्पेस स्टेशन पर रह रहे हैं. इनमें नासा के निक हेग, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर और रोस्कोस्मोस के अलेक्जेंडर गोरबुनोव शामिल हैं. हेग और गोरबुनोव सितंबर 2024 में स्पेसएक्स के Crew-9 मिशन के तहत स्पेस स्टेशन पर पहुंचे थे, जबकि विलियम्स और विल्मोर जून 2024 की शुरुआत से ही ऑर्बिट में हैं.
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर Crew-9 के निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव के साथ 19 मार्च 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे स्पेस स्टेशन से रवाना होंगे. हेग और गोरबुनोव सितंबर 2024 में एक अन्य स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर ISS पहुंचे थे. इसे दो खाली सीटों के साथ स्पेस स्टेशन पर डॉक किया गया, जो विलियम्स और विल्मोर के लिए हैं.
जून 2024 में विलियम्स और विल्मोर, बोइंग स्टारलाइनर क्रू टेस्ट फ्लाइट मिशन के तहत स्पेस स्टेशन गए थे. यह मिशन केवल एक हफ्ते तक चलने वाला था, लेकिन कैप्सूल में थ्रस्टर की समस्या आ गई. लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार सितंबर 2024 की शुरुआत में इसे बिना विलियम्स और विल्मोर के वापस पृथ्वी पर लाना पड़ा. इससे बोइंग की काफी किरकिरी हुई.
जब विलियम्स और विल्मोर स्पेस स्टेशन पर ही फंसे रहे तो नासा ने दोनों को एक लंबे ISS मिशन के लिए फिर से अपॉइंट कर दिया. दोनों की वापसी के लिए नासा ने Crew-9 लॉन्च किया, जिसमें दो अंतरिक्ष यात्रियों की जगह खाली की थी, ताकि इन दोनों को एडजस्ट किया जा सके.
वीडियो: पहले 70 घंटे काम की वकालत, अब कर्मचारियों के लिए क्या बोले Narayana Murthy?











.webp)



.webp)






