The Lallantop

स्टार्टअप इंडिया: ई-रजिस्ट्रेशन, 3 साल तक न टैक्स न जांच

प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप इंडिया के लांच के साथ एक्शन प्लान भी बताया है.

Advertisement
post-main-image
Source - ANI
शनिवार की शाम प्रधानमंत्री 'स्टार्टअप इंडिया' लांच किए हैं . माने भईया लोग नया-नया बिजनिस शुरू करें. अपना काम बढ़ाएं. सरकार सपोर्ट करेगी. प्रधानमंत्री एक्शन प्लान बनाए हैं. माने कि क्या कैसे होगा. बोले कि अब हम लोग स्टार्टअप को प्रायोरिटी देंगे. स्टार्टअप से जो फायदा होगा उस पर 3 साल टैक्स भी नहीं देना पडेगा. और कोई सरकारी अफसर जांच करने भी नहीं आएगा. शुरू के तीन साल अपना कमाओ-बनाओ. https://twitter.com/PTI_News/status/688361224652730368 साथ में सरकार ने 10 हजार करोड़ का फंड स्टार्टअप के लिए अलग से रखा है. https://twitter.com/PTI_News/status/688361220794003456  

स्टार्टअप एक्शन प्लान में वो और जो बताए वो ये था कि

  • सेल्फ सर्टिफिकेट बेस्ड कमप्लायंस सिस्टम रहेगा.
  • तीन साल तक कोई जांच नहीं होगी.
  • स्टार्टअप के लिए वेब पोर्टल और मोबाइल एप बनाए जाएंगे.
  • छोटू-छोटू फॉर्म के जरिए ई-रजिस्ट्रेशन होगा जिससे जल्ली-जल्ली सारे काम हों और कागज-पत्थर वाली गिचपिच न हो.
  • स्टार्टअप के लिए एग्जि‍ट का भी ऑप्शन रहेगा.
  • पेटेंट फीस में 80 परसेंट की कमी की जाएगी, ताकि सिर मुंडाते ही ओले न पड़ें और बहुत खर्चा शुरू में ही न करना पड़े.
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के लिए कानूनी मदद. ऐसे में ये न होगा कि कोई दूसरा आपका लिखा-गुना उड़ा ले जा सके.
  • सरकार क्रेडिट गारंटी स्कीम भी लाएगी.
  •  स्टार्टअप की सार्वजनिक खरीद में कन्सेशन मिलेगा.
  • मेन-मेन सिटीज में मुफ्त इन्क्वायरी का सिस्टम रहेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement