The Lallantop

स्पेन के चुनाव में हुआ बड़ा उलटफेर, जीतते-जीतते रह गया दक्षिणपंथी गठबंधन

जनरल फ्रैंको की मौत के 50 साल बाद अनुमान जताया जा रहा था कि यहां की सत्ता में दक्षिणपंथ की वापसी होगी.

Advertisement
post-main-image
स्पेन में सबसे ज़्यादा वोट PP को लेकिन सरकार बनाने पर अब भी संशय. (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)

स्पेन में आम चुनाव (Spain Election) के बाद वोटों की गिनती पूरी हो गई है. इसमें विपक्ष की कंज़र्वेटिव पार्टी ने सबसे ज़्यादा सीटें जीती हैं. लेकिन उनकी सरकार बनने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार बनाने के लिए ज़रूरी सीटों से पार्टी काफी पीछे है.

Advertisement

कंज़र्वेटिव पीपुल्स पार्टी (PP) स्पेन की एक दक्षिणपंथी पार्टी है. उसका धुर-दक्षिणपंथी वॉक्स पार्टी के साथ गठबंधन है. चुनाव से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि यह दक्षिणपंथी गठबंधन स्पेन की सत्ता पर काबिज हो जाएगा. अगर ऐसा होता तो जनरल फ्रैंकों की मौत के बाद स्पेन में 50 साल बाद सबसे दक्षिणपंथी सरकार होती. 

जनरल फ्रैंकों स्पेन मिलिट्री में जनरल थे. उसने स्पेनिश सिविल वॉर के दौरान सत्तारूढ़ सेकेंड स्पेनिश रिपब्लिक की सरकार को गिरा दिया था और खुद स्पेन का तानाशाह बन बैठा था. फ्रैंकों ने 1939 से 1975 तक स्पेन में शासन किया.  

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेन में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. PP ने 136 और वामपंथी पार्टी स्पेनिश सोशलिस्ट वर्कर्स पार्टी (PSOE) ने 122 सीटें जीती हैं. धुर दक्षिणपंथी वॉक्स पार्टी को 33 सीटें मिली हैं. वॉक्स ने पिछले चुनावों में 52 सीटें हासिल की थीं. वहीं PSOE की सहयोगी धुर-वामपंथी पार्टियों के गठबंधन सुमार के पास 31 सीटें हैं.

सरकार बनाने के लिए चाहिए 176 सीटें

स्पेन में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 176 सीटें चाहिए. PP और वॉक्स पार्टी के पास 169 सीटें हैं. वहीं PSOE और सुमार के पास 153 सीटें मिली हैं. ऐसे में किसकी सरकार बनेगी, ये कहना मुश्किल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 अगस्त को नई सरकार को न्यौता दिया जाएगा. स्पेन के राजा फिलीप-6 सरकार बनाने के लिए PP के नेता अल्बर्टो नुनेज़ फीजूं को बुलाएंगे. यहां ये ध्यान रखने की बात है कि 2015 में भी ऐसी ही परिस्थितियां थीं. तब PP के नेता मारियानो राजोय समर्थन नहीं जुटा सके थे.

Advertisement

अगर फीजूं समर्थन नहीं जुटा सके तो सरकार बनाने का न्यौता मौजूदा प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ को जाएगा. वैसे तो सरकार बनाने के लिए कोई समय तय नहीं है. लेकिन अगर दोनों दल 2 महीने के अंदर समर्थन नहीं जुटा पाते हैं तो फिर से चुनाव कराए जाएंगे.

इधर, प्रधानमंत्री सांचेज़ ने 23 जुलाई की देर रात कहा कि स्पेनिश दक्षिणपंथ की प्रतिक्रियावादी पार्टियों की हार हुई है. उन्होंने कहा,

"हमें ज़्यादा वोट और सीटें मिली हैं. चार साल पहले की तुलना में भी हमें ज़्यादा वोट मिले हैं."  

वहीं PP के अध्यक्ष फीजूं ने उनका समर्थन करने वालों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि वे जल्द से जल्द सरकार बनाने की कोशिश करेंगे. स्पेन में अर्थव्यवस्था, बेरोज़गारी, हेल्थकेयर जैसे मुद्दे चुनावों में चर्चा का विषय रहे. 

वीडियो: स्पेन के #ClothesHaveNoGender मूवमेंट से इंडिया को क्या सीखना चाहिए?

Advertisement