अगर आप सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) खासकर इंस्टाग्राम पर थोड़ा भी एक्टिव हैं तो बीते दिनों में आपने भी एक डार्क स्किन कलर वाली लड़की के सड़क पर गुलाब बेचने के वीडियो देखे होंगे. एक लड़की के वीडियो सोशल मीडिया पर खासे वायरल हैं जिसमें वो सड़क पर लोगों को फूल बेच रही है. इसके अलावा एक वीडियो में वो सड़क किनारे तिरंगा झंडा लेकर खड़ी है.
गरीब बन सड़क पर फूल बेचने की एक्टिंग कर रही थी, इस मॉडल पर जनता भड़क गई!
इस मॉडल को लोगों ने खूब सुनाया.

वीडियो काफी वायरल हुए और इस कथित डार्क स्किन कलर वाली लड़की की सुंदरता पर लोग दिल हार गए. उसकी स्माइल पर लोग फिदा हो गए. हर कोई उसे असल में फूल बेचने वाली समझने लगा. लोगों ने वीडियोज को असली मानकर जमकर शेयर किया. अब वायरल होने के बाद लड़की की ‘सच्चाई’ सामने आई है. लड़की कोई फूल बेचने वाली नहीं है बल्कि एक इंस्टाग्राम इंफ्ल्यूएंसर है. जिस लड़की को लोग सड़क किनारे फूल बेचने वाली समझ रहे थे, वो असल में एक मॉडल निकली. पहले आप भी ये वायरल वीडियोज देखिए…
इस मॉडल का नाम अंशा मोहन (Ansha Mohan) है. मॉडल के बारे में पता चलते ही लोगों ने आरोप लगाए कि अंशा ने लाइक्स के लिए वीडियोज बनाए और लाइक्स के लिए ही फोटोशूट करवाया. लोगों ने कहा कि इंस्टा पर फेमस होने के लिए अंशा ने अपनी स्किन का कलर डार्क करवाया. केवल लाइक्स पाने के लिए लोग गरीबी और स्किन कलर का मजाक बनाते हैं. अब इसे लेकर लोग अंशा को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि लाइक्स पाने के लिए और भी कई तरीके हैं. किसी की गरीबी और रंग का मजाक नहीं बनाना था.
लोगों ने कहा कि गरीब दिखने के लिए अपना स्किन कलर डार्क करने वाले इंफ्ल्यूएंसर्स को सड़क किनारे फूल बेचने वाली महिलाओं का असली संघर्ष नहीं पता. अंशा का ये तरीका लोगों को पसंद नहीं आया. ट्विटर से लेकर इंस्टा तक लोग अंशा की खिंचाई कर रहे हैं. मालूम हो, अंशा मोहन एक इंस्टा इंफ्ल्यूएंसर हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. इंस्टा पर अंशा के 3 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. देखें लोगों के कॉमेंट…

वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
देखें वीडियो- राहुल गांधी की वायरल फोटो का असली सच ये है!