The Lallantop

सांप को भगाने के लिए महिला ने चप्पल फेंकी, सांप चप्पल लेकर ही भाग गया

चप्पल उठा ले गया सांप!

Advertisement
post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

सांप का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. कई बार सांप से जुड़े वीडियो देख लोग डर जाते हैं लेकिन अब सोशल मीडिया पर सांप का जो वीडियो चल रहा है, वो देख हर कोई हंस रहा है. सांप का एक वीडियो काफी वायरल (Snake Viral Video On Social Media) हो रहा है. ये सांप कोई आम सांप नहीं बल्कि एक ‘चप्पल चोर’ सांप है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सांप ने ऐसा क्या कर दिया? हम आपको बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बड़ा सांप है. सांप को देख आसपास के लोग डर जाते हैं. अचानक सांप वीडियो बना रहे लोगों की ओर आने लगता है. उसे भगाने के लिए एक महिला सांप की ओर चप्पल फेंकती है. फिर सांप ने जो किया, वो वायरल है. सांप ने चप्पल उठाई और फरार हो गया. जो महिला वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी, वो भी घटना देखकर हंसने लगी. महिला कहती है, ‘चप्पल लेकर कहां जाता है?’ इसका वीडियो इंटरनेट पर काफी रीशेयर किया जा रहा है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए…

Advertisement

वीडियो आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है.  ये अजब-गजब वीडियो शेयर करते हुए परवीन ने लिखा, 'मैं सोच रहा हूं कि सांप इस चप्पल का क्या करेगा? इसके तो पैर भी नहीं हैं. वीडियो की लोकेशन का नहीं पता है.' इस पर लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं. वीडियो की भाषा के हिसाब से लोग कह रहे हैं कि ये बिहार-यूपी में से कहीं का है. एक ने लिखा कि इससे साफ होता है, सांप भी नंगे पैर चलना पसंद नहीं करता है.'

वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

Advertisement

देखें वीडियो- आर्मी को शादी का कार्ड भेजा, सेना ने ये जवाब दिया!

Advertisement