श्रद्धा वालकर की खौफनाक हत्या के मामले (Shraddha Walker Murder Case) में साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. श्रद्धा की हत्या लगभग 6 महीने पहले हुई थी. कहा जा रहा है कि आरोपी को सबूत मिटाने का काफी समय मिला. ऐसे में पुलिस के लिए इस हत्याकांड से जुड़े सबूत जुटाना एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है.
क्या हत्या के लिए ही श्रद्धा को दिल्ली लाया था आफताब? हिमाचल में किससे मिला था?
हिमाचल घूमने गए थे श्रद्धा और आफताब, फिर दिल्ली में रहने का प्लान बनाया.

पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. इस बीच एक सवाल ये उठ रहा है कि क्या आफताब श्रद्धा का मर्डर करने के लिए ही उसे दिल्ली (delhi) लेकर आया था. मुंबई से हिमाचल आना और फिर दिल्ली में रहने का प्लान, क्या श्रद्धा की हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गई थी?
क्या श्रद्धा को मारने के लिए ही दिल्ली लाया था आफताब?पुलिस के मुताबिक श्रद्धा और आफताब साल 2019 से रिश्ते में थे. दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हुआ करता था. उसी से ब्रेक लेने के लिए मुंबई से श्रद्धा और आफताब ने हिल स्टेशन घूमने का प्लान बनाया था. दोनों एक महीने के टूर पर हिल स्टेशन घूमने के लिए निकले थे. बताया गया कि मार्च-अप्रैल महीने में श्रद्धा और आफताब हिल स्टेशन घूम रहे थे.
आजतक के अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल में आफताब की मुलाकात एक शख्स से हुई थी. ये व्यक्ति दिल्ली के छत्तरपुर के इलाके का रहने वाला बताया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस शख्स ने आफताब को दिल्ली आने की सलाह दी थी. इसके बाद आफताब ने श्रद्धा के साथ दिल्ली में रहने का प्लान बनाया.
इस साल 8 मई को श्रद्धा और आफताब दिल्ली आए. पहले वे पहाड़गंज के होटल में रुके और उसके बाद साउथ दिल्ली के सैदुलाजाब इलाके में रहे. बाद में दोनों छतरपुर में फ्लैट लेकर रहने लगे. कुछ दिनों बाद ही 18 मई को आफताब ने श्रद्धा का कत्ल कर दिया. इन कड़ियों के आधार पर सवाल उठ रहा है कि क्या आफताब ने हिमाचल में ही श्रद्धा के मर्डर का प्लान बना लिया था. क्या आरोपी आफताब श्रद्धा को जान से मारने के लिए ही दिल्ली लेकर आया था? और वो कौन शख्स से जिससे आफताब हिमाचल में मिला था?
श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब लगातार तमाम सबूत मिटाता रहा. वो मुंबई वापस नहीं लौटा और 6 महीने तक किसी को हत्याकांड की भनक तक नहीं लगने दी. पुलिस अपनी पूछताछ में इन तमाम कड़ियों को जोड़ने में लगी है.
वीडियो- बॉयफ्रेंड आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे, घटना से पूरा देश हिल गया