The Lallantop

"मेरे पास एक खबर है"... श्रद्धा अपनी आखिरी चैट में क्या कह रही थी?

श्रद्धा ने फिर कोई जवाब नहीं दिया, फिर श्रद्धा के दोस्त ने आफताब को मैसेज किया!

post-main-image
श्रद्धा की आखिरी चैट में क्या था? (फोटो-आजतक)

श्रद्धा वालकर की आखिरी चैट सामने आ रही है. 18 मई की. वही दिन जब श्रद्धा की हत्या हुई थी. इसमें वो अपने दोस्त से कह रही है उसके पास कोई खबर है. हालांकि वो खबर क्या थी इसका चैट में कोई जिक्र नहीं है. अंदाजा है कि खबर बताने तक आरोपी आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा की हत्या कर दी.

हत्या के दिन शाम साढ़े चार बजे श्रद्धा ने अपने दोस्त को मैसेज में लिखा,

“दोस्त, मेरे पास एक खबर है. मैं कुछ चीजों में बिजी हो गई थी”

इसके दो घंटे बाद लगभग साढ़े 6 बजे श्रद्धा के दोस्त ने रिप्लाय में पूछा,

“बताओ क्या खबर है?”

लेकिन इसका श्रद्धा ने कोई जवाब नहीं दिया. फिर उसी दोस्त ने 24 सितंबर को चार बजे मैसेज में पूछा,

“तुम हो कहां? क्या तुम सुरक्षित हो?”

इस बीच श्रद्धा के दोस्त ने आफताब को भी मैसेज किया था. चैट में वो आफताब से कह रहा है कि उसे कुछ बात करनी है. उसने मैसेज में लिखा,

“कैसे हो, इतने दिनों से कहां हो. मुझे तुमसे कुछ बात करनी है. श्रद्धा से कहो कि वो मुझे फोन करे.”

सोर्स-आजतक

इसके बाद इस दोस्त ने आफताब को दो बार फोन भी किया लेकिन आफताब ने ना तो कोई रिप्लाय किया ना ही कॉल बैक.

बता दें मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आफताब की कोर्ट के सामने पेशी हुई थी. खबरों के मुताबिक, सुनवाई के दौरान आफताब ने कोर्ट के सामने कई कुबूलनामे किए. उसने बताया कि श्रद्धा से झगड़े के चलते उसने गुस्से में सब कुछ किया. हालांकि आफ़ताब के वकील के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, आफ़ताब ने हत्या की बात को कुबूल नहीं किया है. 

पुलिस को लगता है कि आरोपी उसे गुमराह कर रहा है. क्योंकि पुलिस की अबतक की जांच में ये बात सामने आई है कि आफ़ताब ने ही श्रद्धा का मर्डर किया था और उसकी लाश के टुकड़े करके दिल्ली के महरौली के आसपास के जंगलों में फेंक दिया. पुलिस ने कोर्ट से नार्को टेस्ट की इजाजत मांगी थी. उसी के तहत पहले आफताब का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया गया. पुलिस की मांग पर कोर्ट ने आरोपी की कस्टडी का समय चार दिन बढ़ा दिया है. 

देखें वीडियो- श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब ने कोर्ट में क्या बताया?