श्रद्धा वाकर (Shraddha Walker) की खौफनाक हत्या मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. मृतका के दोस्तों ने बताया है कि हत्या से पहले उसके बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला ने कई बार उसके साथ मारपीट की थी. उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा आया था, जब श्रद्धा को आभास हो गया था उसकी हत्या हो सकती है और उसने खुद को बचाने के लिए दोस्तों से मदद मांगी थी.
"मुझे बचा लो, नहीं तो वो मार देगा"- श्रद्धा ने दोस्तों से मांगी थी मदद, दोस्त आए भी, लेकिन...
श्रद्धा के दोस्त ने बताया कि आफताब को पुलिस में शिकायत की वार्निंग दी थी.

श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नादर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए उस वक्त के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा,
‘उन लोगों के बीच बहुत मारपीट होती थी. एक बार उसने मुझे वॉट्सऐप पर मैसेज किया और कहा कि मैं उसे उसके घर से बचा कर ले जाऊं. उसने कहा था कि ’अगर मैं उसके (पूनावाला) साथ आज रुकूंगी तो वो मुझे मार देगा'. हम लोग उस दिन उसे उसके घर से बचा कर लाए थे. हमने आफताब को चेतावनी भी दी थी कि हम पुलिस में उसकी शिकायत करेंगे. हालांकि श्रद्धा के कहने पर हमने ऐसा नहीं किया.'
नादर ने ही श्रद्धा के भाई को अगस्त महीने में बताया था कि वो ढाई महीने से भी अधिक समय से दोस्तों के संपर्क में नहीं है. श्रद्धा के भाई ने ये बात अपने पिता को बताई, जिन्होंने मानिकपुर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
नादर ने बताया,
'अगस्त महीने से मुझे चिंता होने लगी थी क्योंकि दो महीने से भी ज्यादा समय से श्रद्धा की किसी से बात नहीं हुई थी. उसने मेरे किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दिया था, उसका फोन स्विच ऑफ था. इसी के चलते मुझे चिंता होने लगी थी. मैं बाकी दोस्तों से उसके बारे में पूछने लगा और फिर उसके भाई को इसकी जानकारी दी.'
इस बीच, पूनावाला के पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने श्रद्धा को 2019 में कई मौकों पर पूनावाला के घर पर जाते देखा था. पूनावाला का एक छोटा भाई है और वो श्रद्धा के साथ शिफ्ट होने से पहले अपने माता-पिता के साथ वसई वेस्ट में रहता था.
वीडियो: बॉयफ्रेंड आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे, घटना से पूरा देश हिल गया