The Lallantop

इस लौंडे से अपनी खिल्ली उड़वा रहे हैं शाहरुख

जब तक हिंदुस्तान में सनीमा है, वो भी सारुक्खान का, लोग बनते रहेंगे. ऐसा कहता है ये वीडियो.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
कल का लौंडा इतने बड़े स्टार शाहरुख खान की ऐसी-तैसी किए दे रहा है. शाहरुख की नकल उतारने वाले तो खूब हुए हैं. पर सलिल नाम का ये लड़का बना रहा है इनके स्पूफ वीडियो. और सिर्फ शाहरुख ही नहीं, सलमान के भी. और हर उस फिल्म का जो सिर्फ स्टारडम के दम पर करोड़ों कमा लेती हैं. ये रहा कल ही रिलीज हुआ शाहरुख के गाने 'गेरुआ' का पैरोडी वीडियो. इसमें शाहरुख के करियर की लेनी-देनी की गई है और वे खुद इसमें नजर आ रहे हैं. https://www.youtube.com/watch?v=sDZwzM1S6wU सलिल ने इसके पहले भी कई वीडियो बनाए हैं जिस पर लोगों ने खूब ROFL किया. इसके पहले ये 'प्रेम रतन धन पायो' वाले सलमान और सोनल की बैंड बजा रहे थे. सलिल जामदार अपना डंक केवल फिल्मों को नहीं, पब्लिक को भी मारता है जो इन चोमू फिल्मों को हिट कराती हैं. ये रहा 'प्रेम रतन धन पायो' गाने का स्पूफ टीजर. https://www.youtube.com/watch?v=7VSdXS3IcEM

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement