हरियाणा के महेंद्रगढ़ ज़िले में बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलटने की ख़बर आ रही है. ये घटना (School Bus Overturned) कनीना क़स्बे के उन्हानी गांव के पास घटी है. GL पब्लिक स्कूल की इस बस में लगभग 35 से 40 बच्चे सवार थे. छह बच्चों की मृत्यु और दर्जनों के घायल होने की सूचना है.
हरियाणा में पलटी स्कूल बस, 40 बच्चे अंदर थे! छह की मौत, कई घायल
GL पब्लिक स्कूल की इस बस में लगभग 35 से 40 बच्चे सवार थे. छह बच्चों की मृत्यु और दर्जनों के घायल होने की सूचना है.

इंडिया टुडे के इनपुट्स के मुताबिक़, ओवरटेक करने के दौरान बस ड्राइवर के क़ाबू से निकल गई. हादसे के बाद मौक़ा-ए-वारजात पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए. एक प्रत्यक्षदर्शी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दुर्घटना के समय ड्राइवर संभवतः शराब के नशे में था. कुछ स्थानीय रपटों में भी ये छपा है. हालांकि, दी लल्लनटॉप इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें - एमपी के रीवा में बस से भिड़ा ट्रक, 15 लोगों की मौत, 40 से ज़्यादा घायल
इस बात पर भी कोई सफ़ाई नहीं है कि ईद-उल-फ़ितर की सरकारी छुट्टी के दिन स्कूल क्यों खुला था.
घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है. जिन बच्चों की स्थिति गंभीर है, उन्हें रेवाड़ी रेफ़र किया गया है.
वीडियो: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में पलटी वैन, गोद भराई करके लौट रहे 14 लोगों की मौत