The Lallantop

सऊदी अरब में फोटो खिंचाना बैन हुआ

बिल्लियों के साथ फोटो खिंचाना यूरोपियों की नकल है. कहने पर शेख का विरोध हुआ. तो फोटो खिंचाना ही बैन कर दिया.

Advertisement
post-main-image
फोटो- साइंस ऑल

यूरोपियों की नकल है बिल्लियों के साथ फोटो खिंचाना- शेख सालेह

सऊदी अरब के एक धार्मिक गुरु ने बिल्लियों के साथ फोटो खिंचाना बैन कर दिया. उनका नाम है शेख सालेह बिन फावजान अल फाजवान. शेख सऊदी कौंसिल ऑफ सीनियर स्कॉलर्स के सदस्य हैं. शेख ने कहा बिल्लियों के साथ फोटो लेना यूरोप के लोगों की नकल करना है. ऐसा नहीं करना चाहिए. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर विरोध जताया. और अपनी बिल्लियों के साथ फोटो ड़ालनी शुरु कर दी.
cat2_2892178a


भड़के शेख, बोले- फोटो खिंचाना ही बैन है

0001-252021930
Youtube screengrab

जब उनको इस विरोध के बारे में बताया गया. तो उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि बिल्लियों की फोटो से आपका क्या मतलब है. फोटो लेना ही बैन है. यहां बिल्लियों से कोई फर्क नहीं पड़ता. शेख गुस्साकर बोले कि जब तक जरूरी न हो फोटो खिंचाना ही बैन है, इसमें कुत्ते, बिल्ली, भेड़ियों या किसी और से कोई फर्क नहीं पड़ता. इसके बाद उनके बयान का एक वीडियो यू ट्यूब पर डाला गया जिस पर सारी दुनिया में उनका मजाक उड़ाया जा रहा है.


पहले भी अजीबोगरीब बैन लगते रहे हैं सऊदी में

वहाबी इस्लाम से प्रेरित सऊदी अरब में पहले भी ऐसे बैन के मामले सामने आए हैं. इससे पहले चेस को बैन किया गया था. प्रमुख मुफ्ती अब्दुल अजीज बिन अब्दुल्लाह ने इसके खिलाफ फतवा जारी किया था. उनका कहना था कि ये वक्त की खराबी है और जुएं को बढ़ावा देता है. इसके पहले सऊदी अरब में पॉकेमॉन भी बैन था क्योंकि वहां के धार्मिक गुरुओं का मानना है कि ये झूठी कहानियों को बढ़ावा देता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement