फिल्मों में आने से पहले सारा अली खान का वज़न काफी ज्यादा था. वह करीब 96 किलो की हुआ करती थीं.
सारा अली खान का दबा हुआ दर्द बाहर आया, वो भी अपनी आधार कार्ड वाली फोटो से परेशान हैं
सारा की 'सरकारी' फोटो देख लेंगे तो विश्वास नहीं होगा.

सारा अली खान ने फिल्मों में आने से पहले काफी वजन कम किया है. मतलब एक वक्त पर वो 96 किलो की हुआ करती थीं. अब करीब 48-50 किलो की होंगी. सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी पुरानी फोटोज शेयर होती रहती हैं. फैन्स सारा के बॉडी ट्रांसफोर्मेशन को देखकर चकित हैं. लेकिन सारा अपने ट्रांसफोर्मेशन से अमेरिकन एयरपोर्ट के अधिकारियों को भी हैरान कर चुकी हैं.
एक कॉमेडी ग्रुप ईस्ट इंडिया से बात करते हुए सारा ने इसके बारे में बताया. उन्होंने कहा,
आपको पता है क्या होता है. क्योंकि जब मैंने आईडी कार्ड के लिए फोटो खिंचवाई थी, मैं 96 किलो की थी. अब दिक्कत ये होती है कि वो मुझे और मेरे आईडी को देखकर ऐसे रिएक्ट करते हैं- क्या?
फिर सारी आईडी को मिलाकर देखने लगते हैं. खासतौर पर अमेरिका में ऐसा होता है.
सारा ने न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. तभी स्टूडेंट वीजा बनवाया था. इसपर उन्होंने कहा,
मैं, मेरा रेग्यूलर वीजा और स्टूडेंट वीजा इस वक्त तीनों अलग-अलग हैं. तो वो लोग कहते हैं, 'चल क्या रहा है? ये थोड़ा भ्रम पैदा करने वाला है.' फिर मेरा सरनेम भी सुल्तान है और वो अमेरिका है, तो आप समझ ही सकते हैं.
इसके बाद सारा ने मजाक में कहा कि वो अब इस बारे में और ज्यादा कुछ नहीं कह सकती हैं. क्योंकि वो नहीं चाहतीं कि अमेरिका में उन्हें बैन किया जाए. क्योंकि उन्हें आगे भी न्यूयॉर्क जाना है.
शाहरुख खान का भी है सारा जैसा हाल
सारा के अलावा शाहरुख खान भी अमेरिकन एयरपोर्ट इसी तरह की पूछताछ से गुजर चुके हैं. एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था,
मुझे जब भी खुदपर या अपने स्टारडम पर घमंड होता है, तो मैं अमेरिका चला जाता हूं.
दरअसल शाहरुख खान को अमेरिकन एयरपोर्ट पर कई बार रोका जा चुका है. कई बार उनकी तलाशी भी ली गई है. 2009 में उन्हें दो घंटे और 2012 में करीब 90 मिनट तक पूछताछ के लिए न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर बैठाकर रखा गया था.
Video : बॉलीवुड किस्से: वो फिल्म जिसके हीरो भी अमिताभ थे और विलेन भी