The Lallantop

सपा के ट्विटर से घटिया ट्वीट करने वाला मनीष अग्रवाल गिरफ्तार

अखिलेश पुलिस मुख्यालय पहुंचे.

Advertisement
post-main-image
मनीष जनग अग्रवाल. (आजतक)

समाजवादी पार्टी का ट्विटर हैंडल चलाने वाले मनीष जगन अग्रवाल को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आरोप थे कि पिछले कई दिनों से वो सपा के ट्विटर हैंडल से लोगों पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे थे. इस बाबत लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मनीष के खिलाफ 3 मुकदमें भी दर्ज थे. मनीष को आज सुबह पुलिस ने हजरतगंज इलाके से ही गिरफ्तार किया है.

Advertisement

दरअसल, समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से BJP से जुड़े अपने कुछ विरोधियों को लेकर कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए. ट्विटर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के वेरिफाइड हैंडल से यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता आलोक अवस्थी, प्रवक्ता मनीष शुक्ला समेत कई नेताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर उन्हें तू-तड़ाक कर जवाब दिया गया.

ये टिप्पणी उनके उस ट्वीट पर की गई जिस ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा था कि उपचुनाव परिणाम भविष्य के लिए निर्णायक संदेश देने वाले होंगे. हालांकि, इस ट्वीट को केशव मौर्य ने बाद में डिलीट कर दिया था.

Advertisement

इन विवादित ट्वीट्स को लेकर सपा की तरफ से जो जवाब आया है, उसमें 'शठे शाठ्यं समाचरेत' कहकर इन ट्वीट्स को जायज़ ठहराने की कोशिश भी की जा रही थी. बीजेपी की तरफ से सपा के इन ट्वीट्स को लेकर FIR भी दर्ज कराई गई थी.

अखिलेश पुलिस मुख्यालय पहुंचे

मनीष की गिरफ्तारी की खबर आने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में यूपी पुलिस के मुख्यालय पहुंचे. सपा ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी. सपा ने लिखा कि अखिलेश पुलिस मुख्यालय में मौजूद हैं लेकिन पुलिस का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति अब नहीं पहुंचा है.

Advertisement

इस बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

कौन है मनीष जगन अग्रवाल?

मनीष मूलत: सीतापुर के बिसवां कस्बे के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि मनीष जनग अग्रवाल का परिवार दशकों से राजनीति में सक्रिय था. उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी थे. आजतक के संवाददाता संतोष की खबर के मुताबिक उनके दादा जगन जगन्नाथ प्रसाद तीन बार विधायक और दो बार सांसद रहे. साथ ही जगन्नाथ नेहरू के कार्यकाल में रहे हैं. 

अखिलेश यादव ने यूपी के दोनों डिप्टी सीएम को दिया ऑफर, बोले बीजेपी तोड़कर आओ तो सीएम बना दूंगा

Advertisement