USA में भारतीय मूल के युवक को सज़ा सुनाई गई है. उस पर अमेरिका के राष्ट्रपति भवन (White House) पर हमला करना का आरोप है. उसकी उम्र महज 20 वर्ष है. उसे आठ साल की सज़ा सुनाई गई है. युवक का नाम साई वर्षीथ कंडुला (Sai Varshith Kandula) है.
वॉइट हाउस पर किया था हमला, अब इस भारतवंशी को अमेरिका की अदालत ने सजा सुनाई है
भारतीय मूल के कंडुला पर आरोप है कि उसने 22 मई 2023 को वॉइट हाउस पर हमले की कोशिश की थी. उसे इस मामले में आठ साल की सज़ा सुनाई गई है. सजा सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि इस हमले का मकसद लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई अमेरिकी सरकार को उखाड़ फेंकना था.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, साई ने 22 मई 2023 को वॉइट हाउस पर हमले की कोशिश की थी. कंडुला ने पिछले साल मई में जानबूझकर अमेरिकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के जुर्म को कुबूल (Pleaded Guilty) किया था. अब सजा सुनाते हुए कोर्ट ने कहा,
“इस हमले का मकसद लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई अमेरिकी सरकार को उखाड़ फेंकना था ताकि उसकी जगह नाजी विचारधारा (Nazi ideology) से प्रेरित तानाशाही स्थापित की जा सके.”
जानकारी के मुताबिक, साई का जन्म भारत के चंदनगर में हुआ था. वह ग्रीन कार्ड के साथ अमेरिका में बतौर परमानेंट रेज़िडेंट (Permanent Resident of US) रहता है. जेल की सज़ा के अलावा, कोर्ट ने उसे तीन साल की निगरानी (supervised release) भी दी है. इसका मतलब है कि जेल से रिहा होने के बाद भी तीन साल तक साई पर नज़र रखी जाएगी. इस दौरान उसे कोर्ट की ओर से तय किए गए नियमों का पालन करना होगा. यह भारत में परोल सिस्टम जैसा है.
ऐसे दिया पूरी घटना को अंजाम
कुंडला ने 22 मई 2023 की दोपहर को मिसौरी के सेंट लुईस से वॉशिंगटन के लिए एक कर्मशियल फ्लाइट ली थी. करीब 5:20 पर वह डालस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा. जहां उसने शाम 6:30 बजे एक ट्रक किराए पर लिया. आगे वह खाना खाने और ईंधन भराने के लिए रुका था. फिर वॉशिंगटन डीसी चला गया था. यहां रात नौ बजकर 35 मिनट पर उसने ट्रक को वॉइट हाउस के बाहर लगे बैरिकेड्स से टकराया. इसके बाद अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. अफरातफरी भरे माहौल में कंडुला उतरकर ट्रक के पीछे चला गया और एक नाजी झंडा निकालकर फहराने लगा. इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाबलों ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
हफ्तों तक की हमले की प्लानिंग
आरोपी कंडुला ने इस पूरे हमले के लिए करीब 4 हफ्तों तक प्लानिंंग की थी, घटना में शामिल ट्रक को इसने किराए पर लिया था. हमले से पहले उसने वॉइट हाउस में घुसने करने की कई बार कोशिश की थी. लेकिन जिसमें वह नाकामयाब रहा. इसी के बाद इसने ट्रक से हमला किया. कोर्ट ने माना कि आरोपी नाजी विचारधारा से बहुत ज्यादा प्रभावित है.
वीडियो: हमले के बाद मीडिया और पपराजी से करीना ने क्या अपील की?