The Lallantop

शनि की पूजा बंद करो औरतों, वरना और होंगे रेप: शंकराचार्य

सूखे पर भी बोले शंकराचार्य स्वरूपानंद, 'सूखे से बचना है तो साईं पूजा फौरन करो बंद.'

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं की एंट्री को लेकर नया घटिया ज्ञान ठेला गया है. ज्ञान ठेलने का काम किया है शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने. शंकराचार्य ने सोमवार को कहा,
'महिलाओं ने अभी जो शनि का दर्शन किया. और बड़ी खुशियां मना रही हैं. डंका पीट रही हैं. शनि की दृष्टि महिलाओं पर जब पड़ेगी तो जो रेप की घटनाएं हो रही हैं. ये और बढ़ेंगी.'
शंकराचार्य स्वरूपानंद बिल्लाकर बोले, 'महिलाओं पर अत्याचार तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक महिलाएं शनि की पूजा करना बंद न कर दें. शनि ग्रह है, भगवान नहीं. ग्रह की शांति करवाई जाती है. उसकी पूजा नहीं की जाती है.' सूखे का शंकराचार्य लॉजिक महाराष्ट्र में सूखा है. पानी की ट्रेन भेजी जा रही हैं. लोग परेशान हैं. लेकिन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की अलग ही पिच्चर चल रही है. सूखे की वजह बताते अपने ही लॉजिक ठेले पड़े हैं. प्रॉपर्टी और धर्म विवाद सालों साल चलता है. इसका ताजा सैंपल मार्केट में आया है. स्वामी स्वरूपानंद ने कहा, 'महाराष्ट्र और दूसरी जगहों पर सूखा सिर्फ इसलिए पड़ रहा है, क्योंकि लोग साईं बाबा की पूजा करते हैं.'
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा, 'अगर सूखे से बचना है तो तुरंत साईं बाबा की पूजा बंद होनी चाहिए. महाराष्ट्र में गणेशजी बसते हैं. लेकिन सब पूजा कर रहे हैं साईं की. आराध्य भगवान गणेश हैं, इसलिए सिर्फ गणेश की पूजा होनी चाहिए. ऐसे डिसरिस्पेक्ट नहीं करना चाहिए.'
तो अब शनि मंदिर में तेल चढ़ाने से औरतों का भला हो जाएगा?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement