
विनेश 22 साल की प्यारी सी लड़की हैं. साथ ही भारत की तरफ से रियो ओलंपिक में इस बार कुश्ती लड़ने जा रही रेसलर. इस वीडियो में विनेश ने बताया है कि उनकी रेसलिंग की शुरुआत कैसे हुई. उनका आधा खानदान है पूरा पहलवान. उनके पापा महावीर सिंह फोगट पहलवान हैं. गीता फोगट और बबीता उनकी कजिन्स हैं. वो भी रेसलर. इन लोगों को देखते देखते खुद भी सपना पाला स्टार बनने का और बन गईं.
"attachment_23648" align="alignnone" width="400"